नुसरत जहां के बच्चे के पिता का नाम आया सामने
सामने आई जानकारी के मुताबिक नुसरत जहां के बच्चे के पिता का नाम ‘देबाशीष दासगुप्ता’ लिखा हुआ है। वहीं बच्चे का नाम ‘ईशान जे दासगुप्ता’ लिखा है। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता नगर निगम में दर्ज दस्तावेजों में नुसरत जहां के बच्चे का पिता नाम देवाशीष दासगुप्ता है। आपको बता दें देबाशीष, यशदास गुप्ता का ऑफिशियल नाम है।
क्या Nusrat Jahan की शादीशुदा जिंदगी में पड़ी दरार? इस अभिनेता के साथ जुड़ा नाम तो बोलीं टीएमसी सांसद
पति निखिल जैन किया था बच्चे के पिता होने से इनकार
आपको जानकर हैरानी होगी कि काफी लंबे समय से ऐसा कहा जा रहा था कि यश दासगुप्ता नुसरत जहां के बेटे के पिता हो सकते हैं। वहीं इन बातों के बीच जब नुसरत जहां के पति निखिल जैन का बयान सामने आया तब इन कयासों को और भी मजबूती मिल गई। बच्चे के जन्म के बाद निखिल जैन का बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘वो बच्चा उनका नहीं है, क्योंकि साल 2020 से नुसरत उनके साथ नहीं है।’
सासंद नुसरत जहां है करोड़ों के प्रॉपर्टी की मालिक, राजनीति में बनाई अलग पहचान
शादी के एक साल बाद ही आने लगी अफेयर्स की खबरें
साल 2019 में नसुरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही नुसरत के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थी। जब नुसरत बच्चे को जन्म देने वाली थीं। तब उस वक्त उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता ही उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डिलीवरी के बाद भी यश ही उन्हें वापस घर लाए थे। प्रेग्नेंसी के दौरान से अब तक यश ही नुसरत का पूरा ध्यान रख रहे हैं। यहीं नहीं यश संग नुसरत को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया जा चुका है।