मनीषा ने खुद अपनी जिंदगी का ये किस्सा शेयर किया है। मनीषा कहती हैं, ‘मुझे डांसर बनना था लेकिन मेरे पिता को ये मंजूर नहीं था। मैंने घर से भागने की सोची और एक दिन सच में निकल गई। अपने एक दोस्त के साथ मैं बिना टिकट ट्रेन में चढ़ गई। किस्मत खराब की हमें पकड़ लिया गया। टीटी ने पुलिस को सौंपा और उन्होंने ले जाकर एक लॉकअप में बंद कर दिया। करीब 2 घंटे तक लॉकअप में रखने के बाद उन लोगों मने हमें जाने दिया।
बैकग्राउंड डांसर से की शुरुआत
मनीषा अपने घर बिहार के मुंगेर से भागकर कोलकाता पहुंची। यहां उन्होंने वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करते हुए किसी तरह रोजी-रोटी चलाई। फिर धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर उनको शोहरत मिली। जिसके बाद वो टीवी पर दिखना शुरू हुईं। मनीषा को कपिल शर्मा के शो में भी जाने का मौका मिला। अब वो बिग बॉस ओटीटी 2 में अपने अंदाज से लोगों को लुभा रही हैं। बिहार के मुंगेर की रहने वाल मनीषा रानी के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन फॉलोवर्स है।