Riteish Deshmukh को नहीं अपनी फिल्मों की चॉइस पर शर्मिंदगी, बोलें- ‘पिता CM थे तब सेक्स कॉमेडी कंटेंट में किया काम’
अमिताभ आगे लिखते हैं कि ‘ये तलाश करता है कि कोशिश को कहां से बाहर निकालने की जरूरत है… और किसी को पता चलता है कि सिस्टम के अंदर ऐसा कोई गैजेट नहीं है. इसका सामना करो यार या जान दे दो… मैं RBI के एक कैम्पेन में काम कर रहा था, तब वहां एक छोटा बच्चा भी मौदूज था, जो लगभग 5 या 6 साल का था… एक रिहर्सल के बीच में वो मेरी तरफ मुड़ा और कहा.. माफ करना, आपकी उम्र क्या है?’ मैंने उससे कहा कि 80! ये सुनने के बाद वो बोला ओह! तो तुम काम क्यों कर रहे हो? मेरे दादा-दादी घर पर बैठे हैं और चिल कर रहे हैं… आपको भी ऐसा करना चाहिए’. एक्टर ने लिखा कि ‘बच्चे की इस बात के बाद मेरे पास कोई जवाब नहीं था…’
अमिताभ लिखते हैं कि ‘शायद इसलिए कि मैं इस 5 साल के बच्चे की बात पर चौका हुआ था और दूसरी बात, मेरे पास कोई जवाब नहीं था. इसलिए शूटिंग के बाद में उन्हें अलविदा कह दिया, उनके साथ एक फोटो ली और उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया. ये बातचीत मुझे याद रहेगी’. बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन और मौनी रॉय भी नजर आएंगी. उनकी ये फिल्म इसी साल 9 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में हिंदी भाषा समेत तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. फैंस भी इस फिल्म रिलीज होने का वेट कर रहे हैं.