scriptबीजेपी का प्रचार करने जा रही थी अमिताभ की यह एक्ट्रेस, रास्ते में हुआ भयानक हादसा, डेड बॉडी तक नहीं मिली घरवालों को | actress soundarya who was died in a plane crash during BJP campaign | Patrika News
मनोरंजन

बीजेपी का प्रचार करने जा रही थी अमिताभ की यह एक्ट्रेस, रास्ते में हुआ भयानक हादसा, डेड बॉडी तक नहीं मिली घरवालों को

एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी दिलचस्पी रखती थीं।

Apr 12, 2019 / 08:17 pm

Mahendra Yadav

actress soundarya

actress soundarya

इस बार लोकसभा चुनावों में बहुत से ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि बॉलीवुड के जाने—माने सितारे रह चुके हैं। वहीं जब भी चुनाव होते हैं तो राजनेता प्रचार के लिए फिल्मी सितारों का सहारा भी लेते हैं। 90 के दशक की फेमस और खूबसूरत अभिनेत्री सौंदर्या रघु भी एक बार बीजेपी के लिए प्रचार करने गई थी लेकिन रास्ते में उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी।

 

बीजेपी का प्रचार करने जा रही थी अमिताभ की यह एक्ट्रेस, रास्ते में हुआ भयानक हादसा, डेड बॉडी तक नहीं मिली घरवालों को
18 जुलाई, 1972 को कर्नाटक में जन्मी सौंदर्या रघु ने साउथ के साथ ही हिंदी फिल्मों में भी अपना अभिनय कौशल दिखाया। वह अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में उनकी पत्नी के किरदार में नजर आई थीं। इस फिल्म में सौंदर्या की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।

 

बीजेपी का प्रचार करने जा रही थी अमिताभ की यह एक्ट्रेस, रास्ते में हुआ भयानक हादसा, डेड बॉडी तक नहीं मिली घरवालों को

सौंदर्या एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी दिलचस्पी रखती थीं। वह तेलगु देशम पार्टी व बीजेपी के प्रचार के लिए 17 अप्रैल 2004 को हेलीकॉप्टर से करीमनगर जा रही थीं। सुबह करीब 11 बजे जब उनका हेलीकॉप्टर 100 फीट की ऊंचाई पर था तो उसमें अचानक आग लग गई। विमान एक विस्फोट के साथ जमीन पर गिर गया और इस हादसे में अभिनेत्री की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था ऐसे इस महान ऐक्ट्रेस ने हमेशा हमेशा के लिए दुनिया छोड़ दी। रिपोर्ट के अनुसार उस समय सौंदर्या प्रेग्नेंट थीं। लेकिन हादसा इतना भयानक था कि घरवालों को डेड बॉडी भी नहीं मिली थी।

Hindi News / Entertainment / बीजेपी का प्रचार करने जा रही थी अमिताभ की यह एक्ट्रेस, रास्ते में हुआ भयानक हादसा, डेड बॉडी तक नहीं मिली घरवालों को

ट्रेंडिंग वीडियो