scriptमूवी रिव्यू: जानिए कैसी है फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ | a flying jatt movie review | Patrika News
मनोरंजन

मूवी रिव्यू: जानिए कैसी है फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’

बी-टाउन में समेत लोगों के चहेते कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा अब अपने ही स्टाइल वाली एक्शन से भरपूर सुपर हीरो फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ लाए हैं। अपने नायाब निर्देशन पर भरोसा करते हुए अपनी पिछली फिल्मों की तरह ही रेमो को एक्शन से लबरेज इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं।

Aug 25, 2016 / 03:40 pm

Kamlesh Sharma

a flying jatt

a flying jatt

बी-टाउन में समेत लोगों के चहेते कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा अब अपने ही स्टाइल वाली एक्शन से भरपूर सुपर हीरो फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’ लाए हैं। अपने नायाब निर्देशन पर भरोसा करते हुए अपनी पिछली फिल्मों की तरह ही रेमो को एक्शन से लबरेज इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। 
कहानी : 

फिल्म की कहानी एक बहुत बड़े बिजनेस इंडस्ट्री मल्होत्रा इंटरनेशनल की मीटिंग से शुरू होती है। केके मेनन पंजाब की एक करतार सिंह कॉलोनी पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन वहां की करता-धरता मिस ढिल्लो (अम्रिता सिंह) मेनन के हर तरह की कोशिशों पर पानी फेर देती हैं। वे अपने दो बेटों के साथ रहती हैं और वहां स्थित सदियों पुराने एक बरगद के वृक्ष की रक्षा करती हैं। इस वट वृक्ष पर पंजाबियों के वाहेगुरु की छाप होती है और उसकी दूर-दराज तक काफी मान्यता बजी है। कॉलोनी में वे बहुत ही जाबाज किस्म की महिला हैं और अपने अपने स्वर्गवासी पति जैसे अपने बेटे को बनाना चाहती हैं। 
वहीँ अमन एक स्कूल में मार्शल आर्ट का टीचर होता है और थोड़ा डरपोक होने के अलावा वह ऊंचाई से भी भय खाता है। वहीँ स्कूल की एक टीचर कीर्ति (जैकलीन फर्नांडिस) से एक तरफा प्यार भी करता है। वहीँ दूसरा बेटा अपनी मां का खयाल रखता है और अमन का पूरा साथ देता है। दूसरी तरफ मेनन अपने सारे हथकंडे अपनाने के बाद बहुत ही ताकतवर राका (नाथन जोंस) को बुलाता है। अब राका रात के अंधेरे में उस वट वृक्ष को काटने जाता है, जहां अमन उसे रोकता है। 
लेकिन राका उस वृक्ष पर सटाकर जमकर अमन को जमकर धुलता है। फिर अचानक चरों तरफ ऐ बिजली कड़कती है और राका कोसों दूर एक पॉल्युशन वाली जगह पर जा गिरता है। वहीँ अमन की अचानक से नींद खुलती है और वह खुद को सही-सलामत पाता है, लेकिन उसके अंदर सुपर पावर आ चुकी होती है। ऐसी पावर आती है कि गिटार छूते ही वह बहुत बड़ा संगीतकार बन जाता है तो सनी लियोन की सीडी के हाथ लगते ही, अमन उसी की तरह हरकतें करने लगता है। 
फिर मेनन के गुंडे आ जाते है और वहीं से वह अपने भाई रोहित के साथ भागता है। इतनी तेज की पीछे लगे गुंडे वाहनों की 200 किमी. की स्पीड से भी उसे पकड़ नहीं पाते हैं और उसे दो गोलियां भी लगती हैं, लेकिन उसे कोई असर नहीं होता। फिर घर पहुंचते ही रोहित भाई अमन की साड़ी घटना मां को बताता है तो मां अमन को पहले चेक करती है और फिर वह उसके बेटे में आई हुई सुपर पावर से खुश हो जाती है और उसका नाम फ्लाइंग जट रख देती है। 
इधर अचानक से कचरे के ढेर में पड़े राका को भी होश आया जाता है और वह फिर से मेनन के पास पहुंचता है। इस पर मेनन उसके अंदर विकसित हुईं बुरी शक्तियों से खुश होता है और अच्छी के प्रति लड़ रहे फ्लाइंग जट को मारने के लिए भेजता है। अब फ्लाइंग जट और राका के बीच धुआंधार लड़ाई होती है, जिसमें जट जीत जाता है और कीर्ति को उससे प्यार हो जाता है। फिर जगह-जगह लगे कचरे के ढेर और पॉल्युशन से राका पहले से और भी ज्यादा बलशाली हो जाता है। इसी के साथ फिल्म दिलचस्प मोड़ लेते हुए आगे बढ़ती है। 
अभिनय

टाइगर श्रॉफ ने अपने अभिनय पर ध्यान केंद्रित करते हुए वाकई में फिल्म में दमदार अदाकारी की है। करियर के शुरुआत में ही वे खुद को सुपर हीरो में ढालने की पूरी को कोशिश करते दिखाई दिए। साथ ही सुपर हीरो की हीरोइन बनी जैकलीन फर्नांडीस ने भी अपने किरदार में पूरी जान डालने का भरसक प्रयास किया है, जिसमें वे काफी हद तक सफल ही रहीं। हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहे नाथन जोंस भी सुपर विलेन की रोल में काफी जंचे हैं। वहीं केके मेनन अपने पुराने लुक में दिखाई दिए और अंदाज में कुछ अलग ही रहे। साथ ही अम्रिता सिंह ने भी अपनी मौजूदगी को बखूबी निभाया है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर ने कुछ देर की उपस्थित में ही बाजी मारती दिखाई दीं। 
निर्देशन

निर्देशक रेमो डीसूजा का आज इंडस्ट्री में किसी पहचान की जरूरत नहीं है। उन्होंने जहां कोरियोग्राफी में जग-जहां में अपना नाम कमाया है, वहीं फिल्मों में एक सफल निर्देशन की पारी भी खेली है। उन्होंने इस सुपर हीरो वाली फिल्म में काफी कुछ नया करने की पूरी कोशिश की है और एक्शन में भी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी। उन्होंने इसमें कॉमेडी के साथ एक्शन का जबरदस्त तड़का तो जरूर लगाया, लेकिन कहीं-कहीं थोड़ी भारी पड़ती है। 
अपने नायाब निर्देशन के बूते उन्होंने कुछ अलग जरूर पेश किया है, इसीलिए वे दर्शकों की वाहवाही लूटने में सफल रहे। फिल्म में बच्चों के टेस्ट को ध्यान में रखा गया है, जबकि बड़ों की उम्मीदों पर कुछ कम ही खरी साबित हुई। बहरहाल, ‘रूह काली है मेरी…’ और ‘सुपर हीरो वो है जो अच्छाई के लिए लड़े…’ जैसे कई डायलॉग्स काबिल-ए-तारीफ रहे, लेकिन अगर सिनेमेटोग्राफी और टेक्नोलॉजी अंदाज को छोड़ दिया जाए तो इस फिल्म की कॉमर्शिल में कुछ और खास किया जा सकता था। इसके अलावा फिल्म संगीत (सचिन-जिगर) तो ऑडियंस के दिल को छूता हुआ महसूस हुआ, लेकिन गाने (मनशील गुजराल, रफ्तार, तनिष्का, आतिफ असलम, सुमेधा करमाहे, सचिन, जिगर, वायु, विशाल डडलानी, दिव्या कुमार, असीस कौर) की तुलना में कुछ एक मायनों में थोड़ी कमी सी फील हुई।
बैनर : बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड

निर्माता : एकता कपूर, शोभा कपूर, समीर नायर, अमान गिल

निर्देशक : रेमो डीसूजा

जोनर : एक्शन

संगीतकार : सचिन-जिगर

गीतकार : मनशील गुजराल, रफ्तार, तनिष्का, आतिफ असलम, सुमेधा करमाहे, सचिन, जिगर, वायु, विशाल डडलानी, दिव्या कुमार, असीस कौर
स्टारकास्ट : टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीस, नाथन जोंस, केके मेनन, अम्रिता सिंह, श्रद्धा कपूर 

रेटिंग: *** स्टार

Hindi News / Entertainment / मूवी रिव्यू: जानिए कैसी है फिल्म ‘ए फ्लाइंग जट’

ट्रेंडिंग वीडियो