फुल चार्ज पर 90km चलेगी:
रॉबिन नाम से आने वाली इस नई इलेक्ट्रिक माइक्रो कार को खास के फीचर्स की बात करें तो नियमित शहर की ड्राइविंग परिस्थितियों में एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर चलती है। इसमें एक LFP (लिथियम फेरस फॉस्फेट) बैटरी पैक है जो अपने ऑनबोर्ड चार्जर का उपयोग करके मानक 15A पावर सॉकेट से 4.5 घंटे में चार्ज हो जाता है। इसकी टॉप स्पीड 60 kmph है। कंपनी के मुताबिक रॉबिन माइक्रो कार को को किसी महंगे चार्जिंग उपकरण की आवश्यकता नहीं है। यह तीन वैरिएंट में आएगी और इस साल के अंत तक भारत में ऑर्डर के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है।
इस नए मॉडल को लेकर Wings EV के को-फाउंडर और सीईओ प्रणव दांडेकर (Pranav Dandekar)ने कहा कि हम अपने शहरों में बढ़ते ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए रोबिन को डिजाइन किया है, यह एक इनोवेशन है। माइक्रोमोबिलिटी यूरोप में सर्वश्रेष्ठ-इन-श्रेणी का पुरस्कार जीतना हमें एक बड़ी प्रेरणा देता है।
जिस तरफ से शहरों में ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ रही है, यूज़ देखते हुए अब यही अंदाजा लागातार जा रहा है कि रॉबिन इलेक्ट्रिक माइक्रो कार भारत में सफलता मिल सकती है, यह उन लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है जो टू-व्हीलर की सवारी करते हैं। अगर भारत में इस तरह से वाहन कामयाब हो जाते हैं तो आने वाले समय में कई ब्रांड्स इस सेगमेंट में पर फोकस कर सकते हैं।