सरकारी चुनौतियां
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक यूज़र ने Elon Musk से सवाल करते हुए पूछा कि टेस्ला की गाड़ियां भारत में कब लॉन्च होगी? इस यूज़र ने टेस्ला की गाड़ियों को शानदार बताते हुए कहा कि ये दुनिया के हर कोने में होनी चाहिए। इसका जवाब देते हुए Elon Musk ने बताया कि वो अभी भी कई सरकारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – कीमत कम और परफॉर्मेन्स में दम! ये हैं भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल्स
पहले भी दे चुके है बयान
Elon Musk इससे पहले भी टेस्ला की गाड़ियों की भारत लॉन्चिंग में हो रही देरी पर बयान दे चुके है। Elon Musk पहले विदेशी मार्केट से भारत लाने के लिए वाहनों पर लगने वाली ज़्यादा इम्पोर्ट ड्यूटी (आयात शुल्क) को इसका कारण बता चुके है। Elon ने सरकार से इन वाहनों पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी को कम करने की भी मांग की थी। इसके अलावा भारत सरकार यह भी चाहती है कि टेस्ला स्थानीय खरीद को बढ़ावा दे और अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लान की डिटेल्स सरकार के साथ शेयर करें।
यह भी पढ़ें – Ola को टक्कर देने आ रहा है Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 2.95 सेकंड्स में पकड़ेगा 0-40 की स्पीड