कब बदलना चाहिए?
सामान्य तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैट्री की निर्धारित लाइफ होती है। इलेक्ट्रिक कार की बैट्री की लाइफ 8 से 10 साल तक होती है। वहीं इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और मोटरसाइकिल्स की बैट्री की लाइफ 6 से 8 साल तक होती है। इनकी बैट्री की लाइफ को अगर डिस्टेंस में मापा जाए, तो यह करीब 1.5 लाख किलोमीटर है। इनकी लाइफ पूरी होने के बाद इन्हें बदलना ज़रूरी होता है। हालांकि कुछ परिस्थितियों में इन्हें समय से पहले भी बदलना पड़ सकता है।
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने खरीदी 1.19 करोड़ की लग्ज़री कार, जानिए क्या है खास
क्यों बदलना चाहिए?
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैट्री को क्यों बदलना चाहिए, यह जानना भी ज़रूरी है। बैट्री की लाइफ पूरी होने के बाद इसे बदला लेना चाहिए, क्योंकि इसके बाद इनकी रेंज कम हो जाती है और इसका असर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है। हालांकि कई बार लाइफ पूरी होने से पहले भी बैट्री की परफॉर्मेंस डाउन हो जाती है, जिससे ड्राइविंग रेंज में भी गिरावट आती है। ऐसे में इन्हें समय पर नहीं बदलने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की परफॉर्मेंस में लगातार गिरावट आती रहती है।
समय से पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की परफॉर्मेंस डाउन होने की वजह ओवरचार्जिंग, बार-बार चार्ज करना, इलेक्ट्रिक व्हीकल के गर्म होने पर इन्हें चार्ज करना आदि होती हैं।