डिलीवरी हुई शुरू
अल्ट्रावॉयलेट ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल Ultraviolette F77 की देश में डिलीवरी अब शुरू कर दी है। लॉन्च के 3 महीने बाद इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की देश में डिलीवरी शुरू की गई है। ऐसे में वो लोग जो इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की बुकिंग करवा चुके हैं, उन्हें जल्द ही इसकी डिलीवरी मिल जाएगी।
क्या है सबसे स्पेशल बात?
Ultraviolette F77 की सबसे स्पेशल बात यह है कि यह देश की पहली ‘मेड इन इंडिया’ इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इसे बनाने में करीब 5 साल का समय लगा है, पर अब लोग इसे अपने घर ला सकेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल के फीचर्स और पावरट्रेन भी कमाल के हैं।
Kia Carens की सेल्स में जबरदस्त 1274% इजाफा, पिछले महीने बेच डाली इतनी गाड़ियाँ….
डिज़ाइन और फीचर्स हैं शानदारUltraviolette F77 में कंपनी ने शानदार डिज़ाइन के साथ दमदार स्पोर्टी लुक दिया गया है। इससे यूथ को यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल काफी पसंद आएगी।
वहीं फीचर्स की बात करें, तो इस नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, F77 रिमोट डायग्नोस्टिक्स, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, रीज़नरेटिव ब्रेकिंग, मल्टीपल राइड मोड्स, बाइक ट्रैकिंग, राइड डायग्नोस्टिक्स, स्मार्ट और कनेक्टेड बाइक टेक्नोलॉजी और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
दमदार पावरट्रेन
इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल में 7.1 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है। इससे 100 Nm का टॉर्क जनरेट होगा। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल को 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 2.9 सेकंड्स का समय लगेगा और इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटा है। इतना ही नहीं, सिंगल चार्जिंग में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 307 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलती है।
शुरुआती कीमत: 3.80 लाख रुपये।