scriptOnline Fuel Delivery: बीच रास्ते में खत्म हो जाए पेट्रोल; तो घबराएं नहीं, ऐसे ऑनलाइन करें ऑर्डर, वहीं मिलेगी डिलीवरी | Door-to-door fuel delivery in India know how to order petrol diesel online | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Online Fuel Delivery: बीच रास्ते में खत्म हो जाए पेट्रोल; तो घबराएं नहीं, ऐसे ऑनलाइन करें ऑर्डर, वहीं मिलेगी डिलीवरी

Door-to-door fuel delivery in India: खासकर फ्यूल ऐसी जगह ख़त्म हुआ हो जहां दूर-दूर तक कोई पेट्रोल पंप नजर ही न आ रहा हो तो मुसीबतें और बढ़ जाती हैं।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 05:51 pm

Rahul Yadav

Online Fuel Delivery
Online Fuel Delivery in India: सफर के दौरान कई बार लोगों की गाड़ी का फ्यूल खत्म हो जाता है, ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर फ्यूल ऐसी जगह ख़त्म हुआ हो जहां दूर-दूर तक कोई पेट्रोल पंप नजर ही न आ रहा हो तो मुसीबतें और बढ़ जाती हैं। लेकिन अब आपके साथ ऐसा कभी हो तो घबराने की जरूरत नहीं है। जी हां! सही पढ़ा आपने, अब चिंता की कोई बात नहीं है, जब भी ऐसी स्थिति बने आप ऑनलाइन फ्यूल डिलीवरी ले सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे पेट्रोल-डीजल को ऑनलाइन आर्डर किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें– कार तो चलाते ही होंगे आप; लेकिन CC, TORQUE और BHP का मतलब जानते हैं? अगर नहीं तो यहां समझिए

ऐसे ऑनलाइन ऑर्डर करें फ्यूल

ऑनलाइन फ्यूल ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफोन लेना है। स्मार्टफोन के प्ले स्टोर ओपन करें, इसके बाद प्ले स्टोर के सर्चबार में fuel@call लिखकर सर्च करें। सर्च करते ही आपको इंडियन ऑयल का ऐप दिखने लगेगा।
अब इस एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल कर लीजिए। इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लीकेशन में आपको लॉगिन करने की जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें– एक महीने में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की ड्रीम कार बनी MARUTI की ये गाड़ी; 34 का माइलेज, कीमत मात्र 5.55 लाख रुपये

अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो यहां पर सबसे पहले रजिस्टर करने की जरूरत होगी। रजिस्टर करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर अपना स्टेट (राज्य) सेलेक्ट करें, स्टेट सेलेक्ट करने के बाद सबमिट कर दें।
जिसके बाद ऐप आपकी लोकेशन डिडक्ट कर लेगा। Order Now पर क्लिक करें, इसके बाद आपके पास फ्यूल पहुंच जाएगा। हालांकि, Indian Oil Corporation Ltd की तरफ से इसकी कुछ तय लिमिट होती है।

Hindi News / Automobile / Online Fuel Delivery: बीच रास्ते में खत्म हो जाए पेट्रोल; तो घबराएं नहीं, ऐसे ऑनलाइन करें ऑर्डर, वहीं मिलेगी डिलीवरी

ट्रेंडिंग वीडियो