यह भी पढ़ें– कार तो चलाते ही होंगे आप; लेकिन CC, TORQUE और BHP का मतलब जानते हैं? अगर नहीं तो यहां समझिए ऐसे ऑनलाइन ऑर्डर करें फ्यूल
ऑनलाइन फ्यूल ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफोन लेना है। स्मार्टफोन के प्ले स्टोर ओपन करें, इसके बाद प्ले स्टोर के सर्चबार में fuel@call लिखकर सर्च करें। सर्च करते ही आपको इंडियन ऑयल का ऐप दिखने लगेगा।
अब इस एप्लीकेशन को फोन में इंस्टॉल कर लीजिए। इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लीकेशन में आपको लॉगिन करने की जरूरत होगी।
यह भी पढ़ें– एक महीने में 10 हजार से भी ज्यादा लोगों की ड्रीम कार बनी MARUTI की ये गाड़ी; 34 का माइलेज, कीमत मात्र 5.55 लाख रुपये अगर आपका पहले से अकाउंट नहीं है तो यहां पर सबसे पहले रजिस्टर करने की जरूरत होगी। रजिस्टर करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर अपना स्टेट (राज्य) सेलेक्ट करें, स्टेट सेलेक्ट करने के बाद सबमिट कर दें।
जिसके बाद ऐप आपकी लोकेशन डिडक्ट कर लेगा। Order Now पर क्लिक करें, इसके बाद आपके पास फ्यूल पहुंच जाएगा। हालांकि, Indian Oil Corporation Ltd की तरफ से इसकी कुछ तय लिमिट होती है।