बिक्री में ज़बरदस्त इजाफा
2021 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट और खास तौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ज़बरदस्त बिक्री देखने को मिली है। 2020 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कुल 1,00,736 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसके मुकाबले 2021 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कुल 2,33,971 यूनिट्स की बिक्री हुई। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में 132% का ज़बरदस्त इजाफा देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें – इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की हुई नई शुरुआत, 45 मिनट में होगी फुल चार्ज और डिलीवरी के लिए है तैयार
2021 में देश के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स
आइए नज़र डालते है कि पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग रहे टॉप 10 ब्रांड्स पर।
1. Hero Electric – हीरो इलेक्ट्रिक 2021 में 46,214 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
2. Okinawa – ओकिनावा 2021 में 29,868 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 2 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
3. Ather – एथर 2021 में 15,836 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 3 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
4. Ampere – एम्पेयर 2021 में 12,417 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 4 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
5. Pure EV – प्यूर ईवी 2021 में 10,946 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
6. TVS – टीवीएस 2021 में 5,368 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 6 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
7. Revolt – रेवॉल्ट 2021 में 4,687 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 7 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
8. Bajaj – बजाज 2021 में 4,532 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 8 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
9. Benling India – बेनलिंग इंडिया 2021 में 4,421 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 9 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
10. Jitendra New EV – जितेंद्र न्यू ईवी 2021 में 1,930 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।
यह भी पढ़ें – Ultraviolette F77: इस दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की पहली झलक हुई पेश, मिलेगी 150km की शानदार रेंज और जल्द होगी लॉन्च