scriptBajaj और TVS जैसे दिग्गज भी हैं पीछे! ये हैं देश के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड | Top 10 electric two-wheeler brands in India in 2021, check list | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Bajaj और TVS जैसे दिग्गज भी हैं पीछे! ये हैं देश के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड

2021 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों खासकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मार्केट तेज़ी से बढ़ा है। आइए जानते है देश में पिछले साल के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स के बारे में।
 

Jan 06, 2022 / 04:38 pm

Tanay Mishra

electric_scooters.jpg

Electric Scooters

भारत में पिछले कुछ सालों में पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची कीमतें किसी से छिपी नहीं हैं। एक समय था जब पेट्रोल-डीज़ल वाहनों के आगे सीएनजी वाहन एकमात्र ऑप्शन थे। और सीएनजी में भी ग्राहकों को ज़्यादा ऑप्शंस नहीं मिलते थे। पर अब समय बदल चुका है। पिछले कुछ समय में और खासकर कि पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। और बात इलेक्ट्रिक वाहनों की करें, तो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स का मार्केट बहुत ही तेज़ी से बढ़ा है।


बिक्री में ज़बरदस्त इजाफा


2021 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्केट और खास तौर पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में ज़बरदस्त बिक्री देखने को मिली है। 2020 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कुल 1,00,736 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इसके मुकाबले 2021 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की कुल 2,33,971 यूनिट्स की बिक्री हुई। ऐसे में ईयर टू ईयर बेसिस पर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री में 132% का ज़बरदस्त इजाफा देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें – इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक की हुई नई शुरुआत, 45 मिनट में होगी फुल चार्ज और डिलीवरी के लिए है तैयार

hero_electric_scooters.jpg


2021 में देश के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स

आइए नज़र डालते है कि पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग रहे टॉप 10 ब्रांड्स पर।

1. Hero Electric – हीरो इलेक्ट्रिक 2021 में 46,214 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

2. Okinawa – ओकिनावा 2021 में 29,868 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 2 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

3. Ather – एथर 2021 में 15,836 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 3 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

4. Ampere – एम्पेयर 2021 में 12,417 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 4 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

5. Pure EV – प्यूर ईवी 2021 में 10,946 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

6. TVS – टीवीएस 2021 में 5,368 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 6 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

7. Revolt – रेवॉल्ट 2021 में 4,687 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 7 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

8. Bajaj – बजाज 2021 में 4,532 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 8 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

9. Benling India – बेनलिंग इंडिया 2021 में 4,421 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 9 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

10. Jitendra New EV – जितेंद्र न्यू ईवी 2021 में 1,930 यूनिट्स इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री के साथ देश में नंबर 10 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड रहा।

यह भी पढ़ें – Ultraviolette F77: इस दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की पहली झलक हुई पेश, मिलेगी 150km की शानदार रेंज और जल्द होगी लॉन्च

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Bajaj और TVS जैसे दिग्गज भी हैं पीछे! ये हैं देश के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड

ट्रेंडिंग वीडियो