क्या है कंपनी का नया रिकॉर्ड?
हाल ही में टेस्ला कंपनी का नया रिकॉर्ड सामने आया है। टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली (Tesla Owners Silicon Valley) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर शेयर करते हुए बताया कि 10 साल के इस्तेमाल के बाद उनकी कंपनी की गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट अन्य कंपनियों की गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट से कम है। इसके लिए कंकरजंकर (CunkerJunker) नाम की एक कंपनी ने कई कंपनियों की गाड़ियों पर टेस्ट किया और इसके आधार पर टेस्ला को विजेता घोषित किया।
रोड एक्सीडेंट्स को रोकने के लिए भारत सरकार गंभीर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोबाइल कंपनियों को दिया यह निर्देश..
10 साल के इस्तेमाल के बाद क्या है टेस्ला की गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट? कंकरजंकर के टेस्ट के आधार पर 10 साल के इस्तेमाल के बाद टेस्ला की गाड़ियों की मेंटेनेंस कॉस्ट कार की वैल्यू की 7.09% है, जो अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे कम है। इस मामले में कंपनी की मॉडल एस प्लेड (Model S Plaid) नंबर वन कार है। 10 साल के इस्तेमाल के बाद टेस्ला के मॉडल एस प्लेड को मेंटेन करना अन्य गाड़ियों के मुकाबले काफी सस्ता रहता है।
छोड़ा दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पीछे
सबसे कम मेंटेनेंस कॉस्ट के मामले में टेस्ला ने अमरीका में दूसरी सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ला के इस रिकॉर्ड से कंपनी के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) भी काफी उत्साहित है और उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली के इस ट्वीट को रीट्वीट भी किया।