देश में डिलीवरी हुई शुरू
टाटा मोटर्स ने अपनी शानदार हैचबैक टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी अब शुरू कर दी है। यह डिलीवरी आज से ही शुरू की गई है। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने देश के 133 शहरों में अपनी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की डिलीवरी आज से शुरू कर दी है। इसके साथ ही 2,000 टियागो ईवी की डिलीवरी मिल भी गई है।
कार को वॉश करते समय रखें इन ज़रूरी बातों का खास ध्यान
डिज़ाइन और फीचर्स टाटा टियागो ईवी की डिज़ाइन को इसके पेट्रोल वैरिएंट की ही तरह रखा गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक हैचबैक में पेट्रोल वैरिएंट की ही फीचर्स हैं। इन फीचर्स में 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 4-स्पीकर Harman साउंड सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कंट्रोल, 2 ड्राइव मोड्स, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 2 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रैश सेंसर, EBD, रियर कैमरा, जियो-फेंस अलर्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
पावरट्रेन
टाटा टियागो ईवी में 19.2 kWh और 24 kWh के दो बैट्री पैक ऑप्शंस मिलते हैं। साथ ही दोनों में एक जैसी लेक्ट्रिक मोटर जा इस्तेमाल किया गया है। 19.2 kWh बैट्री पैक से टियागो ईवी को 60.1 bhp पावर और 110 Nm टॉर्क मिलता है। वहीँ 24 kWh बैट्री पैक से टियागो ईवी को 73.974 bhp पावर और 114 Nm टॉर्क मिलता है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक हैचबैक 19.2 kWh बैट्री पैक से सिंगल चार्जिंग में 250 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज और 24 kWh बैट्री पैक से सिंगल चार्जिंग में 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है।
कीमत: 8.49 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये तक।