script10 लाख से कम कीमत में आएगी Tata Punch इलेक्ट्रिक! बन सकती है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV | Tata Punch EV launch soon under 10 Lakh in India spied again | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

10 लाख से कम कीमत में आएगी Tata Punch इलेक्ट्रिक! बन सकती है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV

Tata Punch EV Price: टाटा ने टियागो EV को लॉन्च करने उन सभी ग्राहकों को खुश कर दिया है जो एक किफायती EV की तलाश में थे.. लेकिन अब जो लोग कॉम्पैक्ट SUV में भी EV चाहते हैं उनके लिए भी गुड न्यूज़ है…

May 17, 2023 / 01:05 pm

Bani Kalra

tata_punch_ev_price.jpg

 

Tata Punch EV Price update : इस समय भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लेकर बाजार काफी गर्म है। भारत में इलेक्ट्रिक कारों को कामयाब बनाने के लिए अब कंपनियां किफायती EV बना रही हैं। वैसे इसकी शुरुआत अब टाटा मोटर्स ने कर दी है। टाटा ने टियागो EV को लॉन्च करने उन सभी ग्राहकों को खुश कर दिया है जो एक किफायती EV की तलाश में थे.. लेकिन अब जो लोग कॉम्पैक्ट SUV में भी EV चाहते हैं उनके लिए भी गुड न्यूज़ है… कंपनी अब अपनी मौजूदा और बेहद पॉपुलर एसयूवी पंच का इलेक्ट्रिक अवतार लेकर आ रही है, और हाल ही में कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 10 लाख से कम में रहने की उम्मीद है।




टेस्टिंग के दौरान आई नज़र:

हाल ही में यह मॉडल टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। Spy तस्वीरों में इस कार के टायर्स और इंटीरियर को साफ़ देखा गया है। नए मॉडल में Apollo के टायर्स दिए गये हैं…इसके अलावा इसके केबिन में कोई बदलाव नहीं किये गये हैं, लेकिन इंटीरियर में ब्लू लाइन शेड देखने को मिलेगी जोकि टाटा की अन्य EV कारों में भी है…





 

10 लाख से कम हो सकती है कीमत!

Tata Punch EV कब लॉन्च होगी इस बारे में कंपनी की तरफ से जानकारी मिली है कि इसे अगले साल (2023) जुलाई के बाद लॉन्च किया जायगा। सोर्स के मुताबिक Punch EV की कीमत भी 10 लाख से कम होने की सम्भावना है। वैसे प्रोडक्शन मॉडल रेडी है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि इस नए EV मॉडल की टेस्टिंग की जा रही है।




इतनी होगी रेंज:

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई Tata Punch EV में भी Nexon EV और Tigor EV की तरह ही Ziptron टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। नई Punch EV में 55Kw का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kW की लीथियम आयन बैटरी पैक मिल सकता है। यह इंजन 74bhp पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। माना जा रहा है कि नई Tata Punch EV फुल चार्ज में 300 km तक की रेंज दे सकती है। इसके अलावा, इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया जाएगा।


Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / 10 लाख से कम कीमत में आएगी Tata Punch इलेक्ट्रिक! बन सकती है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV

ट्रेंडिंग वीडियो