टाटा नेक्सॉन ईवी का मार्केट में बोलबाला
टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी का पूरे इलेक्ट्रिक कार मार्केट में बोलबाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कुल शेयर का 66% टाटा नेक्सॉन ईवी के पास है। कंपनी ने इस साल अब तक टाटा नेक्सॉन ईवी की कुल 21,997 यूनिट्स की बिक्री की है। इस साल बिकी हर 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से 3 टाटा नेक्सॉन ईवी हैं।
Skoda ने पेश किया इस शानदार SUV का नया लिमिटेड एडिशन, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी
इलेक्ट्रिक कार मार्केट में Tata का दबदबा
टाटा मोटर्स इस साल अब तक 30,000 से ज़्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ बेच चुकी है, जिनमें से 21,997 यूनिट्स टाटा नेक्सॉन ईवी की हैं। इसके अलावा टाटा की टिगोर ईवी की भी अब तक 7,903 यूनिट्स बेचीं जा चुकी हैं। टाटा की टाइगर ईवी भी मार्केट में मौजूद है और कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने टियागो ईवी भी लॉन्च कर दी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि टाटा का इलेक्ट्रिक कार मार्केट में दबदबा है, जो काफी समय तक कम नहीं होने वाला।