scriptभारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए स्टेटिक एनर्जी का बड़ा प्लान, 20 हज़ार चार्जिंग स्टेशन करेगी इंस्टॉल | Statiq Energy to establish 20,000 EV charging stations in India | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए स्टेटिक एनर्जी का बड़ा प्लान, 20 हज़ार चार्जिंग स्टेशन करेगी इंस्टॉल

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इसी के चलते कई कंपनियाँ देश में इनके चार्जिंग स्टेशन्स को भी बढ़ा रही है। हाल ही में स्टेटिक एनर्जी नाम की कंपनी ने इस बारे में बड़ा ऐलान कर दिया है।

Jan 16, 2023 / 12:25 pm

Tanay Mishra

ev_charging_station_in_india.jpg

EV charging station in India

दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। भारत (India) भी इस ट्रेंड से अछूता नहीं है। पिछले दो साल में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। इसकी एक बड़ी वजह देश में पेट्रोल और डीज़ल की ऊँची कीमतें भी हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को मोबिलिटी का भविष्य भी माना जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठा रही है और साथ ही प्रोत्साहन भी दे रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए देश की कई कंपनियाँ चार्जिंग स्टेशन्स भी लगा रही हैं। हाल ही में स्टेटिक एनर्जी (Statiq Energy) नाम की कंपनी ने इस बारे में एक बड़ा ऐलान किया है।

देश में 20 हज़ार चार्जिंग स्टेशन्स किए जाएंगे इंस्टॉल

ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन कंपनी स्टेटिक एनर्जी ने ऑटो एक्सपो (Auto Expo) 2023 में एक बड़ा ऐलान किया है। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में चल रहे भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल शो में स्टेटिक एनर्जी ने जानकारी देते हुए घोषणा की है कि कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की चार्जिंग के लिए 20 हज़ार चार्जिंग स्टेशन्स इंस्टॉल करने की तैयारी में है।

statiq_energy_charging_station.jpg


यह भी पढ़ें

सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाते हुए भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, हो सकती हैं बड़ी परेशानी

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का मज़बूत होना ज़रूरी


स्टेटिक एनर्जी के सीईओ और सह संस्थापक अक्षित बंसल ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए 20 हज़ार चार्जिंग स्टेशन्स इंस्टॉल करने पर बात करते हुए कहा, “भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इस वजह से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का ममज़बूत होना भी बहुत जरूरी है। इसके लिए कंपनी ऐसे प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी के लॉन्च पर काम कर रही है, जिससे स्टेटिक एनर्जी भारत की प्रमुख ईवी सॉल्यूशन कंपनी बनेगी।”

चार्जिंग स्टेशन्स को लोकेट करना होगा आसान

स्टेटिक एनर्जी के इन चार्जिंग चार्जिंग स्टेशन्स को लोकेट करना काफी आसान होगा। कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके चार्जिंग स्टेशन्स को स्मार्टफोन ऐप से लोकेट किया जा सकेगा और यह बहुत ही आसान होगा। कंपनी देश में पब्लिक, सेमी-पब्लिक और कैप्टिव चार्जिंग पोर्ट्स लॉन्च करेगी। साथ ही कई चार्जिंग स्टेशन्स पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।

स्टेटिक एनर्जी के अनुसार भारत के अलग-अलग शहरों में प्रमुख कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, मॉल, रेजिडेंशियल एरिया, होटल्स, हाइवे, एयरपोर्ट्स और इस तरह की जगहों के आस-पास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए चार्जिंग स्टेशन्स इंस्टॉल किए जाएंगे, जिससे लोगों को सुविधा रहे।

यह भी पढ़ें

अगले एक साल में देश में चलेंगी 7,000 इलेक्ट्रिक बसें, सरकार करने जा रही है FAME-II स्कीम में विस्तार

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए स्टेटिक एनर्जी का बड़ा प्लान, 20 हज़ार चार्जिंग स्टेशन करेगी इंस्टॉल

ट्रेंडिंग वीडियो