script120km की रेंज के साथ नया River इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स | River Indie e-scooter launched at Rs 1.25 lakh comes with 120km range | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

120km की रेंज के साथ नया River इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

River electric scooter: देश ईवी स्टार्टअप वाहन निर्माता कंपनी River ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। स्कूटर की कीमत 1.25 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। इस स्कूटर के लिए बुकिंग पहले से ही चालू है। स्टार्टअप कंपनी को 2025 तक इस नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लाख यूनिट बेचने की उम्मीद है।

Feb 23, 2023 / 01:08 pm

Bani Kalra

river_ev_scooter.jpg


River: भारत में अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बाजार तेजी से बड़ा और हो रहा है। नए-नए मॉडल्स के आ जाने से ग्राहकों के पास भी अब कई ऑप्शन मिल गये हैं। हर छोटा-बड़ा ब्रांड अब EV सेगमेंट में एंट्री इसलिए भी कर रहा है क्योंकि आने वाला ज़माना EVs का ही होगा। इसी को समझते हुए देश ईवी स्टार्टअप वाहन निर्माता कंपनी River ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। स्कूटर की कीमत 1.25 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। इस स्कूटर के लिए बुकिंग पहले से ही चालू है। स्टार्टअप कंपनी को 2025 तक इस नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लाख यूनिट बेचने की उम्मीद है। तो अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो आइये जानते इसके फीचर्स के बारे में…



बैटरी पैक:

नए River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67-रेटेड 4 kWh बैटरी पैक से ऊर्जा मिलती है, जो 6.7 kWh की इलेक्ट्रिक मोटर को पावर प्रदान करती है, इसमें 26Nm का टार्क देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90km प्रति घंटे है। यह सिर्फ 3.9 सेकंड में 0-40 km प्रति घंटे की रफ्तार पड़ने में सक्षम है। स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 120km की रेंज का वादा करता है। निर्माता ने यह भी दावा किया है कि स्कूटर 5 साल / 50,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आता है। रेंज के हिसाब से यह स्कूटर बेहतर है, और डेली ऑफिस यूज़ के लिए सही है।


River इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स:

बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसमें अगले और पिछले टायट में Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप और रियर में ट्विन हाइड्रॉलिक सिस्टम मिलता है। इस स्कूटर के सीट की ऊंचाई 770mm है। इसमें 14 इंच के व्हील्स दिए हैं जोकि बड़े हैं और बेहतर राइड क्वालिटी बनाते हैं। इसमें 12-लीटर ग्लव बॉक्स के साथ 43-लीटर अंडर-सीट स्पेस है। इनमें दोनों तरफ पैनियर माउंट और बैग हुक शामिल हैं। स्कूटर में पार्क असिस्ट, डुअल यूएसबी पोर्ट आदि मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

10 लाख के पार हुई मारुति की इस सस्ती 7 सीटर कार की बिक्री!

 

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / 120km की रेंज के साथ नया River इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

ट्रेंडिंग वीडियो