रोड टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक
रेनो काइगर के इलेक्ट्रिक वर्ज़न की रोड टेस्टिंग के दौरान पहली बार भारत में झलक दिखी। इससे पहले चर्चा थी कि कंपनी अपनी हैचबैक क्विड (Kwid) को इलेक्ट्रिक वर्ज़न में सबसे पहले पेश करेगी। इसे ही देश में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी माना जा रहा था और इसके अगले साल तक लॉन्च होने की चर्चा थी। पर अब काइगर के इलेक्ट्रिक वर्ज़न को देखे जाने के बाद लग रहा है कि यह देश में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।
ECG का रखें ध्यान, मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस रहेगी बरकरार
कैसा है लुक? रेनो काइगर के इलेक्ट्रिक वर्ज़न का लुक इसके पेट्रोल इंजन वैरिएंट की तरह ही है और इसमें किसी भी तरह का चेंज नहीं दिखा।
300 किलोमीटर से ज़्यादा हो सकती है रेंज
रिपोर्ट के अनुसार रेनो काइगर ईवी की ड्राइविंग रेंज 300 किलोमीटर से ज़्यादा हो सकती है।
कब हो सकती है लॉन्च?
रिपोर्ट के अनुसार रेनो अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को इसी साल देश में लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसकी लॉन्चिंग की कोई निर्धारित तारीख अभी तक तय नहीं हुई है। लॉन्च होने के बाद रेनो काइगर ईवी टाटा नेक्सॉन ईवी (Tata Nexon EV) को टक्कर दे सकती है।