scriptNissan Leaf: हो जाइए तैयार! अब निसान लेकर आ रही है नई इलेक्ट्रिक कार, Semi-Autonomous फीचर के साथ 240km तक होगी रेंज | Nissan Leaf Electric Car Spied on testing Delhi 240km range | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Nissan Leaf: हो जाइए तैयार! अब निसान लेकर आ रही है नई इलेक्ट्रिक कार, Semi-Autonomous फीचर के साथ 240km तक होगी रेंज

Nissan Leaf में Advanced Driver Assistance System (ADAS) फीचर भी मिलने की उम्मीद है, जो लेन चेंजिग वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट चेतावनी और आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम जैसी कई सुरक्षा सुविधाओं की पेशकश करेगा।

Apr 05, 2022 / 09:26 am

Bhavana Chaudhary

nissan_leaf-amp.jpg

Nissan Leaf

Nissan Leaf Electric Car : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और वाहन निर्माता कंपनियां लगातार आगे बढ़ रही हैं। इसी क्रम में निसान एक ऐसा ब्रांड है जो बहुत लंबे समय से भारत में ईवी लाने पर विचार कर रहा है। हालाँकि, कंपनी अपनी योजनाओं को कई कारणों के चलते लागू करने में सक्षम नहीं है। लेकिन अब निसान लीफ का एक फुली इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप मॉडल दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आया है, जिसमें इलेक्ट्रिक हैचबैक को हरे रंग की पंजीकरण प्लेट के साथ देखा जा सकता है।




2019 से टेस्टिंग पर निसान की इलेक्ट्रिक कार


निसान लीफ का सामने आया प्रोटोटाइप मॉडल रेड कलर से लैस था। जिसका तस्वीरों में केवल रियर भाग दिखाई दे रहा है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को भारत में टेस्टिंग पर देखा गया है। इससे पहले भी 2019 में लीफ को कई मौकों पर भारतीय सड़कों पर देखा गया था, जिसने देश में इस कार की लांचिंग अफवाहों को हवा दी थी।

nissan_leaf_small-amp.jpg
IMAGE CREDIT: Rushlane

 


ADAS फीचर से होगी लैस


अगर इस कार को भारत में लॉन्च किया जाता है, तो यह एक सीबीयू प्रोडक्ट होगा। जिसमें प्रोपायलट सिंगल-लेन ऑटोनॉमस ड्राइविंग के साथ-साथ सेमी-ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम और वन-पेडल ड्राइविंग के लिए ई-पेडल मोड जैसे फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है। इस कार में Advanced Driver Assistance System (ADAS) फीचर भी मिलने की उम्मीद है, जो लेन चेंजिग वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट वार्निंग और आपातकालीन ब्रेकिंग सिस्टम जैसी कई सुरक्षा सुविधाओं की पेशकश करेगा।

 


ये भी पढ़ें : Hyundai Creta को मिला Dark Knight Edition, ब्लैक थीम के साथ लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

 

इतनी होगी ड्राइविंग रेंज


Nissan Leaf में 40 kWh ली-आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा। यह पावरट्रेन 146 bhp की पॉवर और 320 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। रेंज की बात करें तो Leaf एक बार चार्ज करने पर 240 किमी तक चलने में सक्षम होगी। वहीं निसान लीफ के साथ दो तरह के एसी चार्जर 3kW यूनिट और एक 6kW यूनिट को पेश किया जाएगा। जो बैटरी को 8 से 16 घंटे में चार्ज करने की क्षमता रखता है।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Nissan Leaf: हो जाइए तैयार! अब निसान लेकर आ रही है नई इलेक्ट्रिक कार, Semi-Autonomous फीचर के साथ 240km तक होगी रेंज

ट्रेंडिंग वीडियो