कैसी होगी डिज़ाइन?
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नई सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में स्पोर्टी डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी की तरफ से इस नई इलेक्ट्रिक कार में स्लिम रैपराउंड फ्रंट लाइट बार, क्लैमशेल बोनट, बाहरी पिक्सल ग्राफिक्स मिलते हैं। यह इलेक्ट्रिक कार ICE, हाइब्रिड और ऑल-इलेक्ट्रिक वर्ज़न में अवेलेबल होगी। इसके ICE और हाइब्रिड मॉडल्स में फ्रंट और रियर में फंक्शनल एयर इंटेक्स, ग्रिल्स और स्किडप्लेट्स भी मिलेंगे।
लॉन्च से पहले नई Hyundai Verna के फीचर्स का हुआ खुलासा, जानिए क्या है खास
मिलेंगे शानदार फीचर्स नई सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में शानदार फीचर्स मिलेंगे। कंपनी ने जानकारी दी कि इस नई इलेक्ट्रिक कार में अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, ओवर द एयर अपडेट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, हाई बीम असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, फ्रंट कोलिज़न अलर्ट, कनेक्टेड कार टेक और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
पावरट्रेन
नई सेकंड जनरेशन हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार में दो बैट्री पैक के ऑप्शंस मिलेंगे। पहला 48.4 kWh, जिससे 150.90 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क जनरेट होगा। दूसरा बैट्री पैक 65.4 kWh का होगा, जिससे 212 bhp पावर और 255 Nm टॉर्क जनरेट होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस कार को करीब 490 किलोमेरटर तक की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।