scriptइस नई इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले दिखी भारत में झलक, Tata Nexon EV को देगी टक्कर और देगी 480km ड्राइविंग रेंज | MG ZS EV facelift 2022 spied for first time in India | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

इस नई इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले दिखी भारत में झलक, Tata Nexon EV को देगी टक्कर और देगी 480km ड्राइविंग रेंज

MG ZS EV Facelift 2022: एमजी मोटर की नई इलेक्ट्रिक कार की हाल ही में भारत में पहली झलक दिखाई दी है कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक कार के ज़रिए Tata Nexon EV को टक्कर देने की तैयारी में है।

Jan 13, 2022 / 03:28 pm

Tanay Mishra

mg_electric_car.jpg

MG Motor to bring new electric car in India

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है है। देश में पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची कीमतों और सरकार के सपोर्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों पर अच्छी सब्सिडी देने की वजह से भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों, इलेक्ट्रिक बाइक्स और इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लोकप्रियता और डिमांड बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनों का मार्केट भी मज़बूत हुआ है। इसी के चलते देश-विदेश की कई कंपनियां अपने-अपने इलेक्ट्रिक वाहन भारत में पेश कर रही हैं। अब इंग्लैंड की ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) इस साल एक नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV फेसलिफ्ट 2022 को लॉन्च करने वाली है।


दिखाई दी पहली झलक

एमजी मोटर की इस नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV फेसलिफ्ट 2022 की पहली झलक हाल ही में दिखाई दी। गुजरात के हलोल में रोड टेस्टिंग के दौरान इस इलेक्ट्रिक कार को देश में पहली बार देखा गया। हालांकि यह कैमोफ्लाज कवर से ढंकी हुई थी।

कब होगी भारतीय मार्केट में लॉन्च?

एमजी मोटर की इस नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV फेसलिफ्ट 2022 अगले महीने यानि की फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Maruti Suzuki और Toyota ने मिलाया हाथ, Creta को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च करेंगी नई मिड-साइज़ SUV गाड़ियां

डिज़ाइन और फीचर्स

एमजी मोटर की इस नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV फेसलिफ्ट 2022 में इंटीग्रेटेड डे-लाइट रनिंग लाइट्स वाले हेडलैम्प्स मिलेंगे। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में अपडेटेड फ्रंट एंड रियर बम्पर, स्पोर्टी डिज़ाइन और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में वायरलैस फोन चार्जर, डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच टचस्क्रीन और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

mg-new-ev.jpg


पावरट्रेन

इस नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV फेसलिफ्ट 2022 में 51kWh बैट्री मिलेगी। इससे इस इलेक्ट्रिक कार को 480 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है।

Tata Nexon EV को टक्कर देने की तैयारी

ZS EV फेसलिफ्ट 2022 के लॉन्च के ज़रिए एमजी मोटर देश की सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को टक्कर देने की तैयारी में है।

यह भी पढ़ें – इलेक्ट्रिक वाहनों को घर लाना हुआ अब और आसान, इस कंपनी ने शुरू किया लीज़िंग और सब्सक्रिप्शन ऑफर

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / इस नई इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले दिखी भारत में झलक, Tata Nexon EV को देगी टक्कर और देगी 480km ड्राइविंग रेंज

ट्रेंडिंग वीडियो