इस कार के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए मर्सिडीज बेंज ने कहा कि यह सवारी (1,000km) नियमित सड़क स्पीड पर की गई थी, जिसमें जर्मन ऑटोबैन पर 140 किमी / घंटा की लंबी क्रूज, और विभिन्न मौसम स्थिति शामिल थी। वहीं मर्सिडीज-बेंज के आधिकारिक ट्वीट से पता चलता है कि #VISIONEQXX ने प्रति 100किमी पर 8.7 kWh बिजली की खपत की है, और अपनी पूरी यात्रा खत्म करने के बाद भी बैटरी की स्थिति लगभग 15 प्रतिशत थी। यानी यह 1000 किमी चलने के बाद भी लगभग 140 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें : बिना हेलमेट के स्टार्ट भी नहीं होगा यह स्कूटर, कार जैसे फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
पावर से हुआ समझौता?
Mercedes VISIONEQXX कॉन्सेप्ट एक नए मॉड्यूलर ईवी आर्किटेक्चर का उपयोग करके तैयार की गई है, इस मॉड्यूलर आर्किटेक्चर का इस्तेमाल ए-क्लास (A-Class) में भी किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी कार का वजन सिर्फ 1,750 किलोग्राम रखने में कामयाब रही है। बता दें, VISION EQXX अपनी छत पर सौर पैनलों के साथ आती है। हालांकि, इस विशाल रेंज को प्रदान करने के लिए मर्सिडीज बेंज ने प्रदर्शन पर समझौता किया है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि EQXX में पावर केवल 201 बीएचपी था।
रिपोर्ट पर विश्वास करें तो मर्सिडीज की EQS अभी तक कार बाजार में सबसे अधिक रेंज देने वाली कार है, जो एक बार चार्ज करने पर 768 किमी तक चलने में सक्षम है, वहीं इसके बाद टेस्ला की Model S लॉन्ग रेंज 652 किमी के साथ बेस्ट रेंज कारों की सूची में नंबर 2 पर शामिल है। इस यात्रा के दौरान मर्सिडीज की इस कार ने टेस्ला जैसी हाई रेंज देने वाली कारों को पीछे छोड़ दिया।
ये भी पढ़ें : ऑफिस जाने के लिए बेस्ट हैं, ये इलेक्ट्रिक साइकिल, महज 3 घंटे में हो जाती है चार्ज, घर बैठें ऑनलाइन कर सकते हैं आर्डर