मारुति सुज़ुकी तैयार कर रही है इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए नया रोडमैप
मारुति सुज़ुकी ने पिछले महीने आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti Suzuki eVX को पेश किया था। इसे 2025 तक देश में लॉन्च करने की तैयारी है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक नया रोडमैप तैयार कर रही है। हाल ही में कंपनी के सीईओ शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava) ने इस बारे में बताया।
इलेक्ट्रिक स्कूटर यूज़र्स को होगी पहले से ज़्यादा सुविधा, Hero ने लगाए 300 चार्जिंग स्टेशन्स
कंपनी कर रही है बड़ा इंवेस्टमेंट शशांक ने बात करते हुए कहा, “हमारी कंपनी को देश में 40 साल पूरे हो चुके हैं। कंपनी का देश की अर्थव्यवस्त्गा में भी अहम योगदान है। देश के कोने-कोने में हमारी गाड़ियाँ हैं। कंपनी 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भी देश में लॉन्च करेगी। अभी देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ महंगी आती हैं। इसकी वजह है इनकी बैट्री का महंगा होना। हमारी कंपनी देश में ही इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कंपोनेंट्स बनाने के लिए बड़ा इंवेस्टमेंट कर रही है। इससे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खास तौर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में कमी आएगी। कंपनी 2025 तक देश में 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके साथ ही देश में इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मारुति सुज़ुकी कमाल दिखाएगी।”