नई Vader इलेक्ट्रिक बाइक अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। इसे ओडिसी ईवी ऐप के साथ यूज़ कर सकते हैं। इसमें लोकेटर, जियो फेंस, इमोबिलाइजेशन, एंटी-थेफ्ट, ट्रैक एंड ट्रेस और लो बैटरी अलर्ट जैसे फीचर्स कनेक्टिविटी मिलते हैं। Vader इलेक्ट्रिक बाइक में 18 लीटर स्टोरेज स्पेस मिलता है। इस बाइक का कर्ब वेट128 किलोग्राम है। ब्रेकिंग के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), 240mm फ्रंट Disc ब्रेक और 220mm रियर Disc ब्रेक दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज:
Odysse Vader में IP67 AIS 156 स्वीकृत लिथियम-आयन बैटरी दी है। ईको मोड पर यह बाइक 125किलोमीटर को द्दोरी तय करती है। फुल चार्ज में यह बाइक 100% चार्ज हो सकती है। बाइक की टॉप स्पीड 85kmph है इसमें 3.00 KW की मोटर दी गई है। कीमत और फीचर्स के हिसाब से यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है।
डेली यूज़ के लिए ये हैं सबसे किफायती बाइक्स