बता दें, सड़क परीक्षण के दौरान सवारों ने इस ई-साइकिल से लगभग चार दिनों में हैदराबाद से चेन्नई तक का सफर तय किया। कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक फोल्डेबल साइकिल की कीमत की घोषणा नहीं की है, वहीं डिजाइन की बात करें तो इस ई-साइकिल को ट्रॉली की तरह इधर-उधर ले जाया जा सकता है, इनोवेटर्स का मानना है, कि बैटरी पर काम करने के बाद यह ई-साइकिल और हल्का हो जाएगी। फिलहाल Kachbo Design ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से 500 रुपये में ई-साइकिल के लिए प्री-बुकिंग ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है और सितंबर 2022 तक डिलीवरी करने की योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें : किया बढ़िया काम तो मिला इनाम! कर्मचारियों को मालिक ने उपहार में दी BMW 5-Series लग्जरी सेडान, कीमत करीब 80 लाख
कंपनी के सीईओ के मुताबिक उन्होंने इस साइकिल कोे ऐसे बनाया कि मारुति सुजुकी ऑल्टो जैसी छोटी कारों के Boot Space में भी ये फिट हो जाती है। पेट्रोल और सीएनजी गैस की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, और कंपनी का कहना है, कि “हमें यकीन है कि हमारा उत्पाद खरीदारों को बहुत पसंद आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी किफायती मूल्य सीमा को लक्षित करते हुए इसमें अधिक स्मार्ट फीचर्स जोड़ेंगी।