scriptHornback : आ गई है देश की पहली अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल फोल्ड होकर Maruti Suzuki Alto में भी हो जाएगी फिट | Hyderabad startup launches foldable e-bicycle you can put in car boot | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Hornback : आ गई है देश की पहली अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल फोल्ड होकर Maruti Suzuki Alto में भी हो जाएगी फिट

फिलहाल Kachbo Design ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से 500 रुपये में ई-साइकिल के लिए प्री-बुकिंग ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है और सितंबर 2022 तक डिलीवरी करने की योजना बनाई है। बता दें, यह एक फोल्डेबल ई साइकिल है, और इसे एक बार चार्ज कर 30km तक चलाया जा सकता है।

Apr 12, 2022 / 10:03 am

Bhavana Chaudhary

hornback-e-cycle-amp.jpg

Hornback e-Cycle

हैदराबाद स्थित ई-मोबिलिटी स्टार्टअप Kachbo Design ने एक अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार की है, जिसे ‘एडेप्टिव अर्बन कम्यूटर’ के लिए तैयार किया गया है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल हॉर्नबैक एक रेगुलर बैटरी-फिटेड साइकिल की तरह दिखती है, लेकिन इसे कार के Boot Space में आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है। यानी यह एक फोल्डेबल ई-साइकिल है। हॉर्नबैक 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करने में सक्षम है, और इसे एक बार चार्ज कर 30 किमी तक चलाया जा सकता है।

 

 

बता दें, सड़क परीक्षण के दौरान सवारों ने इस ई-साइकिल से लगभग चार दिनों में हैदराबाद से चेन्नई तक का सफर तय किया। कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक फोल्डेबल साइकिल की कीमत की घोषणा नहीं की है, वहीं डिजाइन की बात करें तो इस ई-साइकिल को ट्रॉली की तरह इधर-उधर ले जाया जा सकता है, इनोवेटर्स का मानना है, कि बैटरी पर काम करने के बाद यह ई-साइकिल और हल्का हो जाएगी। फिलहाल Kachbo Design ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से 500 रुपये में ई-साइकिल के लिए प्री-बुकिंग ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है और सितंबर 2022 तक डिलीवरी करने की योजना बनाई है।


कंपनी के सीईओ के मुताबिक उन्होंने इस साइकिल कोे ऐसे बनाया कि मारुति सुजुकी ऑल्टो जैसी छोटी कारों के Boot Space में भी ये फिट हो जाती है। पेट्रोल और सीएनजी गैस की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, और कंपनी का कहना है, कि “हमें यकीन है कि हमारा उत्पाद खरीदारों को बहुत पसंद आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी किफायती मूल्य सीमा को लक्षित करते हुए इसमें अधिक स्मार्ट फीचर्स जोड़ेंगी।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Hornback : आ गई है देश की पहली अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल फोल्ड होकर Maruti Suzuki Alto में भी हो जाएगी फिट

ट्रेंडिंग वीडियो