अब ख़बर आ रही है कि, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2023 तक ‘Activa Electri’ स्कूटर लॉन्च कर सकती है। होंडा के मुताबिक, आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले वित्तीय वर्ष तक तैयार हो जाएगा। होंडा की भारत में ईवी स्पेस में सेंध लगाने की योजना के बारे में खबर का खुलासा होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के अध्यक्ष श्री अत्सुशी ओगाटा ने किया है।
यह भी पढें: बड़े साइज़ में एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है आपकी फेवरेट Maruti Alto
इस तथ्य को देखते हुए कि होंडा एक्टिवा वर्तमान में भारत में सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर है, होंडा के लिए अपने आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए इसी नाम का उपयोग करना काफी हद तक मुफीद भी साबित होगा। जानकारों का मानना है कि, इससे उपभोक्ताओं के लिए ब्रांड से जुड़ना आसान हो जाएगा क्योंकि ‘Activa’ नेमप्लेट ब्रांड की यूएसपी जैसे विश्वसनीयता और बेहतर परफॉर्मेंस को दर्शाती है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारतीय बाजार के लिए एक बिल्कुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर विकसित करेगी या अंतरराष्ट्रीय उत्पाद लाइनअप से अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के थोड़ा संशोधित कर उसे इंडियन बाजार में उतारेगी। इस समय होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया भारत में बेनली इलेक्ट्रिक स्कूटर का परीक्षण कर रही है और स्कूटर को ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) में भी देखा गया था।
यह भी पढें: ताबड़तोड़ बिक रही हैं ये कारें! 1.29 लाख गाड़ियों को है डिलीवरी का इंतज़ार
Benly इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो Honda जापान में इलेक्ट्रिक स्कूटर के 4 अलग-अलग मॉडल पेश करती है। जो कि अलग-अलग परफॉर्मेंस और फीचर्स के आधार पर भिन्न किए गए हैं। काफी हद तक इस बात की भी संभावना है कि कंपनी इस स्कूटर को मॉडिफाइड कर इंडियन मार्केट में पेश करे, लेकिन इसके बारे में हमें आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार करना होगा।
हालांकि, Benly इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज मुख्य रूप से B2B और B2C दोनों सेगमेंट में लास्ट-मील डिलीवरी के लिए तैयार की गई है, इसके पावरट्रेन और हार्डवेयर का उपयोग कम्यूटर-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए किया जा सकता है। चूंकि Benly इलेक्ट्रिक स्कूटर का परीक्षण पहले ही हो चुका है, इसलिए यह माना जा सकता है कि, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आगामी Honda ‘Activa’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की नींव रखेगा।