समस्या के समाधान के लिए आसान टिप्स
इलेक्ट्रिक कार की बैट्री को सर्दियों के मौसम में बचाने के लिए कुछ आसान टिप्स को फॉलो किया जा सकता है। आइए उन आसान टिप्स पर नज़र डालते हैं।
1. कार को ठंड से बचाएं
सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कार की बैट्री जल्दी खत्म होती है। इसकी वजह है ठंड। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार को ठंड से बचाना ज़रूरी है। इसके लिए जब इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल न करना हो, तो इसे गैरेज (अगर उपलब्ध हो) में पार्क करना चाहिए। अगर गैरेज न हो, तो कम से कम इसे एक मोटे और गर्म कपड़े से कवर कर देना चाहिए।
Renault Kiger EV की दिखी पहली झलक, लॉन्च के बाद Tata Nexon EV को दे सकती है टक्कर
2. ड्राइव से पहले कार को करें वार्म-अप
सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कार की बैट्री को बचाने के लिए ड्राइव से पहले हमेशा कार को वार्म-अप करना चाहिए। इसके लिए कार को स्टार्ट करके कुछ देर छोड़ देना चाहिए। इससे यह जल्द ही वार्म-अप हो जाती है और ड्राइव के दौरान बैट्री की ज़्यादा खपत नहीं होती।
3. ईको मोड का करें इस्तेमाल
कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों में ईको मोड का ऑप्शन होता है। यह ऑप्शन ड्राइविंग के लिए होता है। ईको मोड में ड्राइव करने से एनर्जी की कम खपत होती है। ऐसे में इलेक्ट्रिक कार को सर्दियों में ईको मोड पर ड्राइव करने से उसकी बैट्री की कम खपत होती है, जिससे बैट्री बचती भी है।