भाविश ने ट्वीट कर बताया कि ठीक एक साल पहले आज के दिन फ्यूचर फैक्ट्री की जमीन खरीदी और भूमि पूजन किया। कल हमने 2000 महिलाओं के साथ स्थापना दिवस मनाया। फ्यूचरफैक्ट्री में गर्ल पावर को सलाम जिन्होंने दिखाया कि क्रांति शुरू करने के लिए क्या करना पड़ता है। उनकी ऊर्जा और उत्साह से प्रेरित! इतना ही नहीं भाविश ने इस ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा की।
हालांकि पोस्ट में ओला के ग्राहक अपना रोना रोते नजर आए। जिसमें लोगों ने लिखा के सर मेरा स्कूटर अपनी तक मुझे नहीं मिला है, और मैं पूरा अमाउंट पेय कर चुका है। बता दें, ओला स्कूटर की डिलीवरी के समय से ही ग्राहक परेशान दिखाई दे रहे हैं, जिनमें कुछ को रेंज को लेकर परेशानी सामने आ रही है, तो कुछ के स्कूटर का पेंट जगह जगह से खराब मिला।
ये भी पढ़ें : दूसरी मंजिल से गिरकर चकनाचूर हुई Hyundai Verna, एक मिनट में ही महिला ड्राइवर के साथ जानें कैसे हो गई यह घटना
कश्मीर पहुंचा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर
हालांकि चीजें अब बेहतर होती दिख रही हैं, क्योंकि कंपनी ने उत्पादन बढ़ाकर लगभग 1k यूनिट प्रति दिन कर दिया है। डिलीवरी और बिक्री के बाद सर्विस को को भी सुव्यवस्थित किया जा रहा है, इसी बीच ओला स्कूटर की डिलीवरी कश्मीर की गई है, जो कश्मीर में पहला स्कूटर है। यह ऐसे समय में आया है जब इस क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो रही है। कश्मीर पहले से ही चुनौतीपूर्ण इलाका है और सर्दियों के दौरान चीजें और भी मुश्किल हो जाती हैं। वहीं भाविश ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर भी संकेत दे दिया है। ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार इस साल के अंत तक या 2023 में एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो सकती है।