scriptसर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज हो जाती है कम, परेशानी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान | Easy tips to follow when electric car range goes down in winter | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज हो जाती है कम, परेशानी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पिछले दो साल में लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ी है। कई मामलों में फायदेमंद इलेक्ट्रिक गाड़ियों के यूज़र्स को सर्दियों के इस मौसम में एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। वो समस्या है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज का कम होना। पर कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर परेशानी से बचा जा सकता है।

Jan 18, 2023 / 04:58 pm

Tanay Mishra

electric_car_on_snowy_road.jpg

Electric Car in winter

पेट्रोल-डीज़ल की लगातार बढ़ रही कीमतों से एक दुनियाभर में एक बड़े वर्ग के कस्टमर्स का पेट्रोल-डीज़ल व्हीकल्स से इंट्रेस्ट कम हुआ है। पेट्रोल-डीज़ल व्हीकल्स के सब्स्टीट्यूट के तौर पर पिछले दो साल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से भारत और दूसरे देशों में भी बढ़ी है। कम चरगुंग कॉस्ट होने के साथ ही ये सुविधाजनक होती है और बेहतरीन फीचर्स भी देती हैं। पर सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के यूज़र्स को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। वो समस्या है इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज में गिरावट।

कितनी और क्यों कम होती है ड्राइविंग रेंज?

सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैट्री टेम्परेचर को ऑप्टिमल रखना, केबिन हीट को बनाए रखना आदि वजहों से इनकी ड्राइविंग रेंज कम हो जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज 25% तक कम हो सकती है। 112 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में ड्राइव करने से ड्राइविंग रेंज में 25% की गिरावट होती है। उससे ज़्यादा या कम स्पीड में ड्राइव करने पर उसके मुताबिक ड्राइविंग रेंज में गिरावट होती है।

electric_car_drive_in_winter.jpg


यह भी पढ़ें

देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार खरीदना अब होगा सस्ता, कंपनी ने इतनी घटाई कीमत

परेशानी से बचने के लिए रखें इन आसान बातों का ध्यान

सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज कम होने से यूज़र्स को दिक्कत होती है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1. कार को ठंडी जगह में पार्क न करें

ठंड की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैट्री पर ज़्यादा आसार पड़ता है, जिससे ड्राइविंग रेंज पर भी असर पड़ता है। ऐसे में अगर संभव हो सके, तो कार को घर से बाहर पार्क न करते हुए गैरेज में पार्क करना चाहिए। अगर गैरेज न हो तो इलेक्ट्रिक कार को किसी गर्म कपड़े से कवर कर देना चाहिए।

2. ओवरस्पीडिंग न करें

सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज का कम होना उसकी ड्राइविंग स्पीड पर भी निर्भर करता है। ऐसे में ओवरस्पीडिंग से बचना चाहिए।

3. लॉन्ग डिस्टेंस ड्राइव से पहले बैट्री को रखें चार्ज

सर्दियों के मौसम में लॉन्ग डिस्टेंस ड्राइव से पहले इलेक्ट्रिक कार की बैट्री को चार्ज रखना चाहिए। इससे ड्राइव के समय बैट्री की वजह से रेंज कम होने की परेशानी कम होती है।

यह भी पढ़ें

कम खर्च में चार्ज करें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, फॉलो करें ये आसान टिप्स

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज हो जाती है कम, परेशानी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो