कितनी और क्यों कम होती है ड्राइविंग रेंज?
सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैट्री टेम्परेचर को ऑप्टिमल रखना, केबिन हीट को बनाए रखना आदि वजहों से इनकी ड्राइविंग रेंज कम हो जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज 25% तक कम हो सकती है। 112 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड में ड्राइव करने से ड्राइविंग रेंज में 25% की गिरावट होती है। उससे ज़्यादा या कम स्पीड में ड्राइव करने पर उसके मुताबिक ड्राइविंग रेंज में गिरावट होती है।
देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार खरीदना अब होगा सस्ता, कंपनी ने इतनी घटाई कीमत
परेशानी से बचने के लिए रखें इन आसान बातों का ध्यान सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज कम होने से यूज़र्स को दिक्कत होती है। ऐसे में परेशानी से बचने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. कार को ठंडी जगह में पार्क न करें
ठंड की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैट्री पर ज़्यादा आसार पड़ता है, जिससे ड्राइविंग रेंज पर भी असर पड़ता है। ऐसे में अगर संभव हो सके, तो कार को घर से बाहर पार्क न करते हुए गैरेज में पार्क करना चाहिए। अगर गैरेज न हो तो इलेक्ट्रिक कार को किसी गर्म कपड़े से कवर कर देना चाहिए।
2. ओवरस्पीडिंग न करें
सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज का कम होना उसकी ड्राइविंग स्पीड पर भी निर्भर करता है। ऐसे में ओवरस्पीडिंग से बचना चाहिए।
3. लॉन्ग डिस्टेंस ड्राइव से पहले बैट्री को रखें चार्ज
सर्दियों के मौसम में लॉन्ग डिस्टेंस ड्राइव से पहले इलेक्ट्रिक कार की बैट्री को चार्ज रखना चाहिए। इससे ड्राइव के समय बैट्री की वजह से रेंज कम होने की परेशानी कम होती है।