scriptCyborg Yoda : आ गई देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, 30 मिनट में होगी चार्ज और देगी 120Km की ड्राइविंग रेंज | Cyborg Yoda Electric Cruiser Motorcycle Unveiled price driving range | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Cyborg Yoda : आ गई देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, 30 मिनट में होगी चार्ज और देगी 120Km की ड्राइविंग रेंज

Cyborg Yoda Electric Cruiser Bike : रोड साइड असिस्टेंस के लिए लोकल वेंडर्स से भी साझेदारी करने की तैयारी कर रही है, ताकि ग्राहकों को सहुलियत मिल सके। कंपनी कॉम्पैक्ट होम चार्जर भी उपलब्ध कराएगी जो महज तीस मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरी को फिर से चार्ज कर देगा।

Jan 02, 2022 / 03:41 pm

Ashwin Tiwary

cyborg_yoda_electric_cruiser_bike-amp.jpg

Cyborg Yoda : आ गई देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट एक और नए प्लेयर की एंट्री हुई है। जहां दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में अपने नए मॉडलों को पेश करने में लगे हैं, वहीं स्टार्टअप्स भी तेजी से कम्पटीशन बढ़ाने में लगे हैं। अब स्टार्टअप Ignitron Motocorp ने देश के पहले इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Cyborg Yoda को पेश किया है।


Ignitron साइबोर्ग ब्रांड के तहत स्वैपेबल बैटरी से चलने वाली प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक की एक रेंज पेश करने की तैयारी कर रही है। कंपनी भारत में सबसे सुरक्षित मोटरबाइक बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी और बैटरी प्रौद्योगिकी और निर्माण प्रक्रियाओं में सुधार के लिए लगातार नए तरीकों पर काम करेगी।

कैसी है नई इलेक्ट्रिक क्रूजर:

कंपनी ने पहले ही मानेसर स्थित अपने प्लांट में इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। शुरुआती दौर में कंपनी प्रतिवर्ष 40,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करेगी। इस व्हीकल रेंज में कुल 3 बाइक्स को पेश किया जाएगा, जिसमें क्रूजर, रेगुलर और स्पोर्ट सेग्मेंट के वाहन शामिल होंगे। ये वाहन मिड और हाई स्पीड रेंज कैटेगिरी में आएंगी।


Yoda को कंपनी ने पारंपरिक क्रूजर डिजाइन दिया है, जो कि नियो-रेट्रो स्टायलिंग के साथ आती है। इसमें राउंट ट्रिपल-बीम हेडलैंप, सर्कूलर टेललाइट और इंडकेटर्स दिए गए हैं। टियरड्रॉप फ़्यूल टैंक के साथ स्पिलिट स्टाइल सीट के साथ चौड़े हैंडलबार इसे प्योर क्रूजर बाइक बनाते हैं। इसके अलावा फॉरवर्ड-सेट फुटपेग्स चालक को आरामदेह राइड उपलब्ध कराते हैं।

यह भी पढें: Alto नहीं बल्कि Maruti की ये कार है लोगों की पहली पसंद, कंपनी ने बेच दी लाखों कारें

फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में LED टेललाइट्स और इंडिकेटर्स के साथ एंटी थेफ्ट अलार्म, पिलन (पीछे बैठने वाले यात्री) के लिए बैकरेस्ट, कीलेस इग्निशन (रिमोट से ऑपरेशन), साइड पैनियर बॉक्स, एड्जेस्टेबल सस्पेंशन सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।


पावर और ड्राइविंग रेंज:

हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस क्रूजर बाइक के ड्राइविंग रेंज के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का रेंज देगी। Ignitron रोड साइड असिस्टेंस के लिए लोकल वेंडर्स से भी साझेदारी करने की तैयारी कर रही है, ताकि ग्राहकों को सहुलियत मिल सके। कंपनी कॉम्पैक्ट होम चार्जर भी उपलब्ध कराएगी जो महज तीस मिनट में 50 प्रतिशत तक बैटरी को फिर से चार्ज कर देगा।

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Cyborg Yoda : आ गई देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, 30 मिनट में होगी चार्ज और देगी 120Km की ड्राइविंग रेंज

ट्रेंडिंग वीडियो