सोशल मीडिया पर किया टीज़
रविवार, 15 जनवरी की रात सिट्रोएन इंडिया (Citroën India) के ऑफिशियल ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर कंपनी की भारत के लिए पहली इलेक्ट्रिक कार को टीज़ किया गया। कंपनी ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि साल की सबसे इलेक्ट्रिफायिंग कार यहाँ है। साथ ही मीडिया ड्राइव से आगे के अपडेट्स के बारे में भी जानकारी दी। इस फोटो से कंपनी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के बारे में भी बड़ा हिंट दे दिया है। शेयर की गई फोटो के अनुसार कंपनी अपनी हैचबैक C3 को इलेक्ट्रिक वर्ज़न में लॉन्च करने की तैयारी में है और इसे Citroën Ë-C3 नाम से पेश किया जाएगा।
Honda की इस लोकप्रिय सेडान का डीज़ल वैरिएंट अब होगा बंद, कंपनी ने हटाया वेबसाइट से
कब दे सकती है देश में दस्तक? सिट्रोएन इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की भारत में ऑफिशियल लॉन्चिंग के बारे में अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। पर रिपोर्ट के अनुसार Citroën Ë-C3 को इसी साल के पहले क्वार्टर (तिमाही) में देश में पेश किया जा सकता है। इसके कुछ समय बाद यह मार्केट में भी अवेलेबल होगी।
अनुमानित कीमत
सिट्रोएन इंडिया ने Citroën Ë-C3 की कीमत के बारे में भी अभी तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। पर रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी की देश में पहली इलेक्ट्रिक कार अफोर्डेबेल इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट का हिस्सा होगी। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक हो सकती है। लॉन्च होने के बाद Citroën Ë-C3 देश में Tata Tiago EV और इस बजट में अवेलेबल दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।
मिलेगी शानदार ड्राइविंग रेंज
हालांकि अभी कंपनी की भारत के लिए पहली इलेक्ट्रिक कार Citroën Ë-C3 के फीचर्स के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। पर रिपोर्ट के अनुसार सिंगल चार्ज में इसकी ड्राइविंग रेंज Tata Tiago EV की ड्राइविंग रेंज से बेहतर हो सकती है, जो 315 किलोमीटर है।