MG Comet EV:
भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में MG Comet EV के आने से अब ग्राहकों के पास एक और स्मार्ट किफायती लॉन्च हुई है, जोकि अपने डिजाइन से लेकर रेंज और स्पेस के लिए खूब पसंद की जा रही है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये तक जाती है। यह कार कुल 3 वेरिएंट में आई हैं। इसे खास सिटी यूज़ के लिए बनाया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 230 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है लेकिन 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
खास बात यह है कि नई Comet एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है जिसे GSEV प्लेटफॉर्म पर गया है, और यह सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिलता है। 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है।
MG Comet में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें लगी बैटरी फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है।
Tata Tiago EV:
टाटा टियागो ईवी एक किफायती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होकर 12.04 लाख रुपये तक जाती है। Tata Tiago EV को IP67-रेटेड बैटरी पैक (पानी और धूल प्रतिरोधी) के साथ आती है। यह दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आती है। इसमें 24kWh बैटरी पैक दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का (MIDC) रेंज प्रदान करता है।
वहीं दूसरे वेरिएंट में छोटा 19.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। इस कार में सिंगल पैडल ड्राइविंग तकनीक को शामिल किया गया है जो कि आपकी लंबी दूरी की यात्रा को भी आरामदायक बनाता है और साथ दो ड्राइविंग मोड्स – सिटी और स्पोर्ट भी मिलता है। Tata Tiago EV में स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर टेलीमैटिक्स ऑफर करती है।
इसमें ZConnect ऐप 45 कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें रिमोट एसी ऑन/ऑफ तापमान सेटिंग, रिमोट जियो-फेंसिंग, कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल-टाइम चार्ज स्टेटस, डायनेमिक चार्जर लोकेटर आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं।