Ather 450x में लगी आग
नीरज अरोड़ा नाम के एक ट्विटर (Twitter) यूज़र ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक जले हुए सॉल्ट ब्लू कलर के Ather 450x को दिखाया गया है। इसमें आगे का कुछ हिस्सा सही दिखाया गया है पर सीट और इसके नीचे का हिस्सा बुरी तरह से जला हुआ दिखाया गया है। ट्विटर यूज़र ने बताया कि यह हादसा नए डिलीवर हुए एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ हुआ है। इस यूज़र ने आग लगने का कारण चीन से इम्पोर्ट की हुई लिथियम आयन बैट्री को बताया। साथ ही इन बैट्री की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कम रेंज की समस्या भी बताई।
Ola Electric की 5 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स हुई टीज़, देखें Video
कंपनी ने दी सफाई Ather 450x में लगी आग के मामले में Ather Energy ने ट्वीट के ज़रिए सफाई पेश की है। कंपनी ने बताया कि यह हादसा बेंगलुरु में हुआ कर इसके पीछे की वजह कंपनी ने वायरिंग हार्नेस को बताया। कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के वायरिंग हार्नेस में आग लग गई। साथ ही कंपनी ने इस बात की जानकारी भी दी कि इस हादसे में कस्टमर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। एथर इनर्जी ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि बैट्री में खराबी की वजह से आग नहीं लगी।
कंपनी ने यह भी कहा कि उनके सभी बैट्री पैक्स को भारत में मैन्युफैक्चर किया जाता है और इन्हें सही से टेस्ट भी किया जाता है। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए शुरू की गई दो चरणीय वैरिफिकेशन प्रोसेस के बारे में भी कंपनी ने बताया।