कितनी कीमत होगी चुकानी?
आर्क वेक्टर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 90,000 पौंड रखी गई है। ऐसे में इस दमदार और एडवांस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदने के लिए भारतीय करेंसी के अनुसार लगभग 91 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें – Ultraviolette F77: इस दमदार इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की पहली झलक हुई पेश, मिलेगी 150km की शानदार रेंज और जल्द होगी लॉन्च
कस्टमाइज़ेशन प्रोसेस हुई शुरू
आर्क वेक्टर ब्रांड के संस्थापक, सीईओ और मुख्य डिजाइनर मार्क ट्रूमैन ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उनके पास एक बहुत ही हेल्थी ऑर्डर बुक है। साथ ही ग्राहक पहले से ही इस दमदार इलेक्ट्रिक बाइक को अपने हिसाब से कस्टमाइज़ करवाने के लिए सेंट्रल इंग्लैंड में कंपनी के नए कमीशन सूट का इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Joy e-Bike: लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल, कंपनी ने बेच दी हज़ारों यूनिट्स
दमदार परफॉर्मेन्स
आर्क वेक्टर इलेक्ट्रिक बाइक में 95kW (127bhp) इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे सिर्फ 3.2 सेकंड में ही यह इलेक्ट्रिक बाइक 0-100 की स्पीड पकड़ लेगी। साथ ही कंपनी ने इसमें 16.8kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है। इससे शहर में इस इलेक्ट्रिक बाइक को 322 किलोमीटर की राइडिंग रेंज और हाईवे राइडिंग के दौरान इसे 200 किलोमीटर की राइडिंग रेंज मिलेगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के साथ DC फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देगी, जिससे सिर्फ 45 मिनट में बैट्री फुल चार्ज हो जाएगी।