बैटरी और रेंज:
नए बाउंस इनफिनिटी ई1 लिमिटेड एडिशन में 2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज करने में 85km की रेंज मिलती है। स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है। इसे बिना बैटरी पैक के भी लिया जा सकता है। डेडिकेटेड बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क के जरिए इसकी बैटरी को फुल चार्ज यूनिट से बदला जा सकता है। ई-स्कूटर में 1.5kW हब मोटर और दो ड्राइव मोड्स हैं। इसमें पंक्चर के मामले में कम स्पीड के मूवमेंट के लिए ड्रैग मोड के साथ पावर और इको मोड भी है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65kmph है और यह 8 सेकंड में 0 से 40km प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।
फीचर्स:
डिजाइन के मामले में यह स्कूटर काफी खूबसूरत नज़र आता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (EBS) और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक भी है। लिमिटेड एडिशन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड और टो अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ई-स्कूटर में ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ा जा सकता है। रेगुलर वर्जन की तरह ही स्पेशल एडिशन में भी स्पोर्टी अलॉय व्हील और फ्लश फिटिंग रियर फुट पेग्स के साथ राउंड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप हैं।
केवल 12,539 रुपये देकर घर लाओ नई पल्सर 150, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा!