तृणमूल के गढ़ में बदला हुआ माहौल-
उत्तर 24 परगना जिले में कुल 33 विधानसभा क्षेत्र हैं। 16 सीटों पर 17 अप्रेल को चुनाव होने हैं। इनमें पनिहाटी, कमरहटी, बरानगर, दम दम, राजरहाट न्यू टाउन, बिधान नगर, राजारहाट गोपालपुर, मध्यमग्राम, बारासात, देवगंगा, हराओ, मिनखान, संदशखली, बसीरहाट दक्षिण, बसीरहाट उत्तर, हिंगलगंज हैं। शेष 17 सीटों पर 22 अप्रेल को मतदान होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने 33 में से 27 जीतकर दबदबा बनाया था। अब हालात बदले हुए हैं।
मतुआ व मुस्लिम वोट तय करेंगे ‘जीत’ –
बारासात उत्तर 24 परगना का जिला मुख्यालय है। योगेश कुमार कहते हैं, कछारी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के बाद तृणमूल व अन्य दलों में बेचैनी बढ़ गई है। यह जिला तृणमूल का सबसे मजबूत गढ़ रहा है। तृणमूल शासन से पहले यहां वाममोर्चा का व्यापक आधार था। पनिहाटी और बसीरहाट दक्षिण में अमित शाह की रैली व सभाएं हुई। बांग्लादेश से जुड़ा होने से मतुआ और मुस्लिम वोट सबसे अधिक हैं, जो जीत-हार तय करेंगे। अनुसूचित जाति की आबादी भी बहुत है। इस बार मतुआ समुदाय का झुकाव भाजपा की तरफ है। दो वर्ष पूर्व लोकसभा चुनाव में मतुआ समुदाय ने भाजपा को वोट किया। इससे भाजपा को इस बार भी बहुत उम्मीद है।