इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के कालिम्पोंग और धुपगुरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि पहले चार चरणों में भाजपा 92 सीटों पर आगे है।
West Bengal Assembly Elections 2021 पीएम मोदी बोले- हार देख ‘दीदी’ SC-ST-OBC को नहीं डालने दे रहीं वोट
धुपगुरी में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला तीखा प्रहार किया और कहा कि दीदी अपने भाषण में बंगाल से ज्यादा मेरा नाम बोलती हैं। जितनी गालियां मुझे देती हैं उसका कोई हिसाब नहीं। दीदी, अगर आप लोगों को न उकसातीं तो 4 युवाओं की मौत नहीं होती।
शाह ने विकास के किए कई वादे
कालिम्पोंग में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनते ही हम उत्तर बंगाल में एक एम्स बनाएंगे। सिलिगुड़ी में IT पार्क, उत्तर बंगाल में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय और सिलिगुड़ी में मेट्रो भी बनाएंगे। चाय बागान के सभी मजदूरों की मजदूरी 350 रूपया प्रतिदिन की जाएगी। उत्तरी क्षेत्र में एक मेगा फूड पार्क बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि गोरखा और भाजपा का गठबंधन ईश्वर ने बनाया है। भगवान ने गोरखा और भाजपा को भाई-भाई बनाकर भेजा है। कांग्रेस, कम्यूनिस्टों और TMC को गोरखाओं के बलिदान का पता नहीं है। मेरे गोरखा भाई सरहद पर भारत मां के लिए जान देने में कभी पीछे नहीं रहे।
CPM ने जुल्म किया और 1200 से ज्यादा गोरखा भाईयों की जान गई और आपको न्याय नहीं मिला। फिर दीदी ने भी गोलीबारी करके गोरखाओं की जान ली। आपको न्याय नहीं मिला। भाजपा की सरकार बनाईये इन सारे अन्यायों पर SIT बैठाकर जेल की सजा होगी।