जौनपुर मछली शहर का हिस्सा वाराणसी जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से पिंडरा पड़ोसी जिला जौनपुर के मछली शहर का हिस्सा है। हालांकि 2012 के परिसीमन के तहत मछली शहर का हिस्सा होने पर क्षेत्रीय लोगों ने विरोध भी जताया। केंद्रीय निर्वाचन आयोग को पत्र भी भेजा पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
लाल झंडे के बाद सीधे लहराया भगवा पिंडरा जिसे पूर्व में कोलअसला विधानसभा के रूप में जाना जाता रहा, वहां आजादी के बाद दूसरे चुनाव से ही भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के ऊदल ने लाल झंड़ा फहराना शुरू कर दिया जो 1993 तक जारी रहा। बीच में दो मौके आए जब कांग्रेस ने तिरंगा फहराया लेकिन अजय राय ने उस वर्चस्व को तोड़ा और पहली बार 1996 में भगवा लहराया। राय 2012 तक अजेय रहे। लेकिन 2017 के मोदी लहर में उन्हें भाजपा के पुराने प्रतिद्वंद्वी डॉ अवधेश सिंह के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा।
प्रमुख समस्या विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, कई इंटर व डिग्री कॉलेज जरूर हैं पर सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी समस्या अब भी कायम हैं। हालांकि नया बाइपास फोरलेन निर्माण का काम तो शुरू हुआ है पर उसके पूर्ण होने का इंतजार है।
बड़ी सौगात
हाल ही में 23 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमूल दुग्ध प्लांट की आधारशिला जरूर रख गए हैं, जिससे क्षेत्र में रोजगार के रास्ते खुलने की उम्मीद बंधी है। विधानसभा क्षेत्र के ये रहे विधायक
वर्ष- विजयी प्रत्याशी- पार्टी 1-2017- डॉ अवधेश सिंह-भाजपा
2-2012-अजय राय- कांग्रेस
3-2009 उपचुनाव-अजय राय- निर्दल
4-2007- अजय राय-भाजपा
5-4-1996-अजय राय-भाजपा
6-1993-ऊदल-भाकपा
7-1991-ऊदल-भाकपा
8-1989-ऊदल-भाकपा
9-1985-रामकरन पटेल-कांग्रेस
10-1974-80-ऊदल-भाकपा
11-1969-अमरनाथ दुबे-कांग्रेस
12-1957-67-ऊदल-भाकपा
13-1952-देवमूर्ति शर्मा-कांग्रेस मतदाता कुल मतदाता-369265
पुरुष-199174
महिला-170077
थर्ड जेंडर-14 दावेदार दावेदार कांग्रेस- अजय राय प्रत्याशी घोषित
सपा- राम बालक पटेल भाजपा- अवधेश सिंह, दीपक सिंह, रवी सिंह, अपना दल- बसपा-बाबू लाल पटेल