सपा में हैं सबसे ज्यादा अपराधी, दूसरे नंबर पर आरएलडी पहले फेज में 615 प्रत्याशियों में 115 प्रत्याशी अपराधी प्रवृत्ति के हैं। 20 प्रतिशत प्रत्याशियों पर गंभीर आरोप हैं। सपा में सबसे ज्यादा अपराधी प्रवृत्ति के प्रत्याशी हैं। सपा के 28 में से 21 (61% )प्रत्याशी अपराधी है। आरएलडी के पहले फेज में 29 में से 17 (52%) प्रत्याशी अपराधी प्रवृत्ति के हैं। बीजेपी के 57 में से 29 (39%) प्रत्याशियों पर अपराध के केस दर्ज हैं। बीएसपी के 56 में से 19 (29%) प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आम आदमी पार्टी के 52 में से 15 (10%) प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। कांग्रेस के 58 में से 21 (19%) प्रत्याशी अपराधी हैं।
615 में एक उम्मीदवार पर रेप का है आरोप महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 12 हैं। जिन्होंने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। इनमें से एक उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार से संबंधित मामला घोषित किया है। हत्या से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 6 है। हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 30 हैं। पहले चरण में 58 में से 31 (53%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं।
248 उम्मीदवार हैं करोड़पति पहले फेज में 615 उम्मीदवारों में से 280 (48%) करोड़पति उम्मीदवार हैं। आरएलडी के 29 में से 28 (97%), बीजेपी के 57 में से 55 (97%), बीएसपी के 56 में से 50 (89% ), सपा के 28 में से 23 (82%), कांग्रेस के 58 में से 32 (55%) और आप के 52 में से 22 (42%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। औसतन संपत्ति उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के उम्मीदवारों की 3.72 करोड़ है। मुख्य दलों में समाजवादी पार्टी के 28 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.23 करोड़ है, बीजेपी के 57 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12.01 करोड़, आरएलडी के 29 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.32 करोड़, बीएसपी के 56 उम्मीदवारों की संपत्ति 7.71 करोड़, कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.08 करोड़ है और आप के 52 उम्मीदवारों की संपत्ति 1.12 करोड़ है।
ये भी पढ़े:
66 और 32 में जंग, जसवंतनगर में बूढ़े शिवपाल यादव को टक्कर दे रहे युवा विवेक शाक्य बीजेपी के अमित अग्रवाल 148 करोड़ के मालिक प्रथम चरण के प्रत्याशियों में अमित अग्रवाल मेरठ कैंट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी संपत्ति 148 करोड़ है। इसी तरह से एसके शर्मा मथुरा से बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी संपत्ति 112 करोड़ है, राहुल यादव बुलंदशहर के सिकंदराबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी संपत्ति 100 करोड रुपए हैं।
पहले फेज में 12 उम्मीदवार अनपढ़ शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो 39% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 49% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की है। 38 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता साक्षर और 15% उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता आसाक्षर घोषित की है और 12 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित ही नहीं की है।
12 फीसदी महिला उम्मीदवार उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण के उम्मीदवारों में 12% महिला उम्मीदवार है 74 महिला इस बार चुनाव मैदान में है। यूपी एडीआर के प्रमुख समन्वयक डॉ संजय सिंह ने कहा कि एडीआर सिफारिश करता है कि राजनीतिक दल और समाज के सभी लोग लोकतंत्र में धनबल और बाहुबल के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कारगर हस्तक्षेप करें।