scriptराजस्थान में सरपंच के चुनावों के लिए नए दावेदार हुए सक्रिय, निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में शुरू की तैयारी | Sarpanch Election Will Be Held In March-April On 7463 Gram Panchayats, Election Commission Ready | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में सरपंच के चुनावों के लिए नए दावेदार हुए सक्रिय, निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में शुरू की तैयारी

Rajasthan Sarpanch Election: सरपंच गांवों में अब सड़क निर्माण से लेकर नाली, ट्यूबवेल जैसे कार्य करवा रहे है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के अन्य कार्य भी निपटाने के लग गए है।

जयपुरNov 30, 2024 / 10:30 am

Akshita Deora

राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं बहरोड़ जिले की 193 ग्राम पंचायतों का अगले वर्ष जनवरी, फरवरी, सितंबर व अक्टूबर माह में कार्यकाल खत्म हो जाएगा। लेकिन राज्य सरकार की ओर से पंचायतीराज के चुनाव शहरी निकायों के साथ ही कराए जाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में अगले वर्ष जनवरी, फरवरी माह में जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, वहां पर प्रशासक लगाए जाने की संभावना है। इसके चलते सरपंचों ने भी गांवों में विकास कार्यों का पिटारा खोल दिया है। सरपंच गांवों में अब सड़क निर्माण से लेकर नाली, ट्यूबवेल जैसे कार्य करवा रहे है। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के अन्य कार्य भी निपटाने के लग गए है। ताकि ग्राम पंचायतों में प्रशासक लगने से पहले वह अपने कार्य कर सकें।
ग्राम पंचायत व पंचायत समिति में प्रशासक लगाने की तैयारी: कोटपूतली बहरोड़ जिले में वर्तमान में 193 ग्राम पंचायत और छह पंचायत समिति है। इनमे अगले वर्ष वर्तमान सरपंचों व प्रधानों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। लेकिन अगले वर्ष की शुरुआत में जिले की जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव होने है, वह इस बार मुश्किल लग रहे है। ऐसे में जिले की ज्यादातर ग्राम पंचायतों के पंचायतीराज विभाग स्वायत शासन विभाग की तरह ही प्रशासक लगाने की तैयारी में है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी ग्राम पंचायतों के चुनावों को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ग्राम पंचायतों के चुनावों को लेकर वोटर लिस्ट, मतदान केंद्र तैयार करने के साथ ही नए मतदाता जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है। ताकि ग्राम पंचायतों के चुनावों से पहले ही नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य पूर्ण हो सके।
यह भी पढ़ें

राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायतों में होंगे सरपंच के चुनाव, अब गांवों में दिखेगा चुनावी रंग

नए दावेदार हुए सक्रिय


गांवों में सरपंच के चुनाव को देखते हुए नए दावेदार भी सक्रिय हो गए है। दावेदार वर्तमान सरपंच की ओर से गांवों में पांच साल तक कराए गए विकास कार्यों को लेकर बात रख रहे है। बेहतर विकास कार्य करवाने का लोगों को आश्वासन दे रहे है। इसके साथ ही सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने वाले दावेदार लोगों की नब्ज टटोल रहे है। ताकि पता लगा सकें कि गांवों में उनको लेकर किस तरह का माहौल है।

मार्च-अप्रेल के बाद हो सकते है चुनाव


गांवों की सरकार को चुनने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन अगले वर्ष की शुरुआत में जिन ग्राम पंचायतों का कार्यालय पूर्ण हो रहा है। उनको लेकर भी अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में दावेदार भी अगले वर्ष मार्च-अप्रैल माह बाद ही ग्राम पंचायतों के चुनाव होने की बात लोगों के बीच कर रहे है। लेकिन उससे पहले वह लोगों के बीच अपनी पैठ मजबूत बनाने में लगे हुए है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में सरपंच के चुनावों के लिए नए दावेदार हुए सक्रिय, निर्वाचन आयोग ने 7463 ग्राम पंचायत में शुरू की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो