राजस्थान की 7463 ग्राम पंचायतों में होंगे सरपंच के चुनाव, अब गांवों में दिखेगा चुनावी रंग
नए दावेदार हुए सक्रिय
गांवों में सरपंच के चुनाव को देखते हुए नए दावेदार भी सक्रिय हो गए है। दावेदार वर्तमान सरपंच की ओर से गांवों में पांच साल तक कराए गए विकास कार्यों को लेकर बात रख रहे है। बेहतर विकास कार्य करवाने का लोगों को आश्वासन दे रहे है। इसके साथ ही सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ने वाले दावेदार लोगों की नब्ज टटोल रहे है। ताकि पता लगा सकें कि गांवों में उनको लेकर किस तरह का माहौल है।
मार्च-अप्रेल के बाद हो सकते है चुनाव
गांवों की सरकार को चुनने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन अगले वर्ष की शुरुआत में जिन ग्राम पंचायतों का कार्यालय पूर्ण हो रहा है। उनको लेकर भी अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में दावेदार भी अगले वर्ष मार्च-अप्रैल माह बाद ही ग्राम पंचायतों के चुनाव होने की बात लोगों के बीच कर रहे है। लेकिन उससे पहले वह लोगों के बीच अपनी पैठ मजबूत बनाने में लगे हुए है।