scriptयूपी चुनाव 2022 के दूसरे चरण में ध्रुवीकरण दिख रहा बड़ा मुद्दा, मुस्लिम मतदाता हो सकते हैं किंगमेकर | UP Election 2022 2nd phase Voting Muslim Voters may be King Makers | Patrika News
चुनाव

यूपी चुनाव 2022 के दूसरे चरण में ध्रुवीकरण दिख रहा बड़ा मुद्दा, मुस्लिम मतदाता हो सकते हैं किंगमेकर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर जमकर मतदान हो रहा है। दोपहर के 1 बजे तक करीब 39.01 फीसद वोटिंग हो चुकी है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर के करीब 2.01 करोड़ मतदाता जाति-धर्म, गन्ना, किसान आंदोलन, नौकरी, महंगाई, विकास जैसे मुद्दे पर वोटिंग कर रहा है। पर इस नौ जिलों हो रहे मतदान सत्ता पक्ष के लिए चुनौती वाला है।

Feb 14, 2022 / 04:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

यूपी चुनाव 2022 के दूसरे चरण में ध्रुवीकरण दिख रहा बड़ा मुद्दा, मुस्लिम मतदाता हो सकते हैं किंगमेकर

यूपी चुनाव 2022 के दूसरे चरण में ध्रुवीकरण दिख रहा बड़ा मुद्दा, मुस्लिम मतदाता हो सकते हैं किंगमेकर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में 55 विधानसभा सीटों पर जमकर मतदान हो रहा है। दोपहर के 1 बजे तक करीब 39.01 फीसद वोटिंग हो चुकी है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर के करीब 2.01 करोड़ मतदाता जाति-धर्म, गन्ना, किसान आंदोलन, नौकरी, महंगाई, विकास जैसे मुद्दे पर वोटिंग कर रहा है। पर इस नौ जिलों हो रहे मतदान सत्ता पक्ष के लिए चुनौती वाला है। वहीं समाजवादी पार्टी के लिए दूसरा चरण बेहद मुफीद है। वजह है कि यहां पर मुस्लिम वोटरों और यादवों की संख्या। इसके साथ ही योगी सरकार के पांच मंत्रियों और कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला भी यह फेज करेगा।
यूपी चुनाव के दूसरा चरण में सबसे बड़ा मुद्दा जाति-धर्म का है। माना जा रहा है कि, पांच साल से चुप्पी साधे मुसलमान वोटर इस चरण में भाजपा को चोट पहुंचने का मौका नहीं छोड़ने वाले हैं। यूपी चुनाव के दूसरा चरण में भाजपा की ‘अग्निपरीक्षा’ है। इस चरण में मुस्लिम मतदाता किंगमेकर हैं। मुसलमान-जाट, लोधी-कुर्मी, मौर्य-सैनी और दलित वोटरों का दबदबा है। 55 विधानसभा सीटों में मुस्लिम वोटरों के प्रभाव को अगर देखते हैं तो मुरादाबाद की 6 में 5 सीट पर 50-55 फीसद, बिजनौर की 8 सीट पर 40 से 50 प्रतिशत, रामपुर की 5 सीटों पर 50 प्रतिशत, संभल की 4 सीटों पर यादव और मुस्लिम वोट 60 फीसदी, बरेली में 8 सीटों पर 40 प्रतिशत, अमरोहा की 4 सीटों पर 50 प्रतिशत और बदायूं की 6 सीटों में 45 फीसदी तक मुस्लिम वोटरों का असर है।
चुनाव 2017 में स्थिति

भाजपा – 38 सीट
सपा – 15 सीट
कांग्रेस – 2
बसपा – 0
सपा-कांग्रेस गठबंधन को 17 सीटें मिली, जिसमें 16 मुस्लिम उम्मीदवार विजयी थे।

यह भी पढ़ें

UP Vidhansabha Chunav 2022 रामपुर के चाकू की धार क्या बचा पाएंगे आजम-अब्दुल्ला



भाजपा को मिल सकता है फायदा

चुनाव 2022 में चार पार्टियों ने 77 मुस्लिम उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। ये उम्मीदवार भाजपा के बिगड़े खेल को बना देंगे। 55 सीटों के लिए सपा 18 मुस्लिम, बसपा 23 मुस्लिम, कांग्रेस 21 मुस्लिम और एआईएमआईएम 15 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
किसान आंदोलन-गन्ना

दूसरा मुद्दा किसान आंदोलन है। मोदी सरकार जून, 2020 में तीन कृषि कानूनों लेकर आई। किसान बेहद नाराज हुआ और उसने आंदोलन शुरू कर दिया। एक लड़ी शुरू हुई और पूरे पश्चिम यूपी में छा गई। पर किसानों और सरकार की ठना-ठनी के बीच आख़िकार सरकार झुकना पड़ा। पर किसानों का मन खट्टा हो चुका है। गन्ने की सही कीमत नहीं मिलना भी नाराजगी का एक पक्ष है।
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव नहीं चाहते जेल से बाहर निकलें आजम खां, सीएम योगी का दावा

बेरोजगारी –

कोविड-19 की वजह से तमाम लोगों की नौकरियां और रोजगार खत्म हो गए। और जिस अनुपात में नौकरियां या रोजगार खत्म हुए उस अनुपात में नई नौकरियां सरकार सृजित नहीं कर सकी। ढेर सारे लोगों को सरकार ने खाने पीने की कमी नहीं होने दी पर रोजगार और नौकरी न होने का दोषी लोग सरकार को ही मानते हैं।
महंगाई-विकास

यूपी में पिछले पांच साल में महंगाई ने अपने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। जरूरी सामान आम जनता की पहुंच से दूर हो गया है। एक किलो दाल लेने वाली आम जनता पाव भर में सिमट गई है। वहीं अगर विकास की बात करें तो तमाम एक्सप्रेस वे बन रहे हैं और अन चुके हैं। और ऐसी कई बड़ी परियोजनाएं जमीनी स्तर से मूर्त रुप में आ रही है। पर आम जनता का इससे सीधा वास्ता नहीं है। सड़कें, बिजली, पानी की घोषणाएं तो बहुत हैं पर बहुत से लोग इससे अछूते हैं।

Hindi News / Elections / यूपी चुनाव 2022 के दूसरे चरण में ध्रुवीकरण दिख रहा बड़ा मुद्दा, मुस्लिम मतदाता हो सकते हैं किंगमेकर

ट्रेंडिंग वीडियो