राजस्थान में 7 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए आचार-संहिता लगने के बाद उल्लंघन की शिकायतें कंट्रोल रूम से लेकर सी-विजिल पर काफी पहुंची। इन सीटों पर 5 नवंबर तक 161 शिकायतें आईं, जिनमें 76 सही पाई गई और 85 फर्जी निकली। सही शिकायतों का निस्तारण आरओ के स्तर से किया गया।
प्रदेश में सर्वाधिक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें अलवर के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आई हैं। हालांकि सभी का निस्तारण कर दिया गया। अधिकांश शिकायतें होर्डिंग, बैनर लगाने की आई थीं।
भारत निर्वाचन आयोजन की वेबसाइट पर 7 सीटों की जिलेवार शिकायतों की संया दी गई है। अलवर के रामगढ़ क्षेत्र से 39 शिकायतें आईं, जिसमें 13 फर्जी निकली। 26 शिकायतें ठीक मिली, जिनका निस्तारण किया गया। दौसा में 21, डूंगरपुर में 19, नागौर में 23 शिकायतें सामने आईं।
मालूम हो कि आचार संहिता 15 अक्टूबर को लगाई गई थी, जो 14 नवंबर की रात 12 बजे तक रहेगी। ऐसे में शिकायतों की संया में और वृद्धि होने की संभावना है। एक प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि आचार संहिता उल्लंघन का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया। होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगाने की बात सामने आई, जो हटवा दिए गए। कुछ लोगों ने रंजिशन भी शिकायतें दर्ज कराई, जिन्हें निरस्त कर दिया गया।
Hindi News / Alwar / विधानसभा उपचुनाव: आचार-संहिता उल्लंघन की शिकायतों में अलवर सबसे आगे