सपा ने भी टीएमसी को दिया था समर्थन बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) को अपना समर्थन दिया था। हालांकि वह प्रचार के लिए बंगाल नहीं गए थे। माना जा रहा है अब उसी कर्ज की वापसी के लिए ममता दीदी अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं।
ये दल भी दे चुके हैं सपा को समर्थन अबतक सपा को क्षेत्रीय दलों के साथ-साथ एनसीपी, आरजेडी और टीएमसी समर्थन दे चुके हैं। सीएम ममता बनर्जी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि टीएमसी यूपी में चुनाव नहीं लड़ेगी। यूपी में टीएमसी का जनाधार भी नहीं है। लेकिन ममता का समर्थन अखिलेश का ताकत और बढ़ाएगा। ममता बनर्जी बंगाली मतदाताओं से सपा को वोट देने की अपील करेंगी।
सपा को जिताने के लिए करेंगी अपील मंगलवार 8 फरवरी को दोपहर 12 बजे ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी कार्यालय में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने की अपील भी करेंगी। इसके साथ ही वह वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले अखिलेश यादव ने बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को अपना समर्थन दिया था। जिसके बाद अब यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने के लिए ममता बनर्जी लखनऊ पहुंच चुकी हैं।