जिले में 71 मतदान केंद्रों को नक्सल प्रभावित, तीन मतदान केंद्र को अतिसंवेदनशील श्रेणी रखा गया है। इन केंद्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस विभाग ने इसकी सूची बनाई है।
नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में 8 एवं संवेदनशील मतदान केंद्रों में 4-4 व सामान्य मतदान केंद्रों में एक जवान तैनात रहेगा। राजनीतिक दलों ने प्रचार के अंतिम दिन लगाए जोर कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा हैं। इन सभी विधानसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी।
राजनीतिक संवेदनशील मतदान केंद्र 283 विभागीय जानकारी के मुताबिक 283 मतदान केंद्रों में राजनीतिक संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस जवान और निर्वाचन आयोग की उड़नदस्ता टीम लगातार गश्त करेगी।
जंगल में सर्चिंग व शहर में फ्लैग मार्च लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च भी किया। वाहनों की जांच कर प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन की भी जांच की जा रही है। जंगल में सर्चिंग भी की जा रही है।
11 सुरक्षा कंपनी संभालेगी व्यवस्था जिले में 11 सुरक्षा कंपनी के जवान जिले में पहुंच चुके हैं। इनमें लगभग एक हजार जवान शामिल हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, सीएफ सहित अन्य जावनों की टीम शामिल है। इसके अलावा जिला पुलिस बल भी तैनात रहेगा।