इस बार आसान नहीं राजा भैया के लिए कुंडा से यूपी विधानसभा पहुंचने की राह
अखिलेश यादव और राजा भैया का तनाव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजा भैया की तनातनी सबके सामने आ गई है। एक दूसरे पर वार चलाए जा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा था कि, कुंडा में इस बार तो कुंडी लगवा देंगे। इस पर राजा भैया के सबग का बांध टूट गया और उन्होंने कहाकि, फिलहाल तो कोई माई का लाल ऐसा नहीं है जो कि कुंडा में कुंडी लगा दे। बयानों की गरमी यह जता रही है कि कुंडा का चुनाव किसा तरह से हॉट बन गया है।देखें राजा भैया का दहाड़ता हुआ वीडिया, आखिलेश को दिया करारा जवाब…
यादव, मुस्लिम और पिछड़ों को रिझा रही है सपा 1993 से लगातार छह बार निर्दल विधायक रहे बाहुबली रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया चुनाव 2017 एक लाख से अधिक वोटों से जीते थे। पर इस बार सपा अपने समीकरण के तहत यादव और मुस्लिम मतदाताओं के साथ पिछड़ों को गोलबंद करने में जुटी है। उधर भाजपा भी प्रत्याशियों को जिताइए, हम यहां का गुंडाराज खत्म करेंगे। इस बयान का सीधे मतलब राजा भैया पर अटैक है।दलित 85 हजार
मुस्लिम 53 हजार
यादव 48 हजार
ब्राह्मण 45 हजार
कुर्मी 40 हजार
क्षत्रिय 25 हजार
वैश्य 19 हजार
अन्य 39 हजार चुनाव 2017 रघुराज प्रताप सिंह – निर्दलीय – 1,36,597
जानकीशरण पांडेय – भाजपा – 32,950
परवेज अख्तर – बसपा – 17,261