scriptAssembly Elections 2023: पार्टियां भूल गईं अपना ही संकल्प, चुनाव से पहले ही हारा मतदाता | parties forgot their own promises in rajasthan mp cg assembly election | Patrika News
चुनाव

Assembly Elections 2023: पार्टियां भूल गईं अपना ही संकल्प, चुनाव से पहले ही हारा मतदाता

Assembly Elections 2023: चुनावी मैदान में उतरने वाली सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर वंशवाद, जातिवाद, खराब छवि वाले नेताओं को टिकट देने का आरोप लगाती हैं।

Oct 25, 2023 / 08:52 am

Prashant Tiwari

 parties forgot their own promises in rajasthan mp cg assembly election

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले उम्मीदवारों के चयन को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे कि इस बार युवाओं को मौका मिलेगा, खराब छवि वालों को चुनाव से दूर रखेंगे, वंशवाद पर लगाम लगाएंगे, आदि इत्यादि। लेकिन टिकटों की घोषणा के बाद सारे दावे खोखले साबित हो गए। राजस्थान, मध्यप्रदेश में लगभग सभी प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।

राजस्थान में कुछ सीटों को छोड़कर टिकटों की घोषणा की जा चुकी है। प्रत्याशियों के विश्लेषण से यह पता चलता है कि कोई भी दल अपनी नीतियों पर खरा साबित नहीं हुआ। दोनों पार्टियों ने सिर्फ जिताऊ प्रत्याशी के फार्मूले पर ही अमल किया है। राजनीति को बेहतर बनाने का सपना देखने वाला मतदाता फिर चुनाव से पहले ही हार गया।

parties forgot their own promises in rajasthan mp cg assembly election

 

मध्य प्रदेश में भाजपा ने खराब छवि वालों पर भरोसा जताया

मध्यप्रदेश में भाजपा ने खराब छवि वाले नेताओं में कैलाश विजयवर्गीय, शेहला मसूद हत्याकांड में घिर चुके ध्रुवनारायण सिंह, विवादों में रहे महेंद्र सिंह सिसौदिया सहित कई चेहरों को टिकट दिया गया है। भाजपा ने महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर-1 से उतरने पर उनके पुत्र विधायक आकाश विजवर्गीय का टिकट कट गया, लेकिन मंत्री विजय शाह के साथ उनके भाई संजय शाह को भी टिकट दिया गया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि नेता-पुत्र को टिकट नहीं दिया जाएगा, लेकिन चुनाव के पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि केवल जिताऊ चेहरा ही टिकट का मापदंड रहेगा।

मध्य प्रदेश में गुजरात का फार्मूला नहीं लागू कर सकी BJP

भाजपा ने पहले मध्य प्रदेश में गुजरात फार्मूला लागू करने की बात कही थी, इसके तहत बड़ी संख्या में टिकट काटे जाने थे। टिकट काटे भी गए, लेकिन जिनके खिलाफ खराब फीडबैक मिला उन सबका टिकट नहीं काटा जा सका। भाजपा इस बार चार कार्यकाल की एंटी-इंम्बैंसी का सामना कर रही है। सर्वे-फीडबैक में लगातार निगेटिव रिपोर्ट्स मिली, इस कारण पार्टी ने मापदंडों को खारिज करके सिर्फ जीत का लक्ष्य रखकर टिकट दिए हैं।

कांग्रेस ने दल-बदलुओं को भी दिया टिकट

मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों के टिकट तय करने के लिए तय किया गया था कि पैनल में जिसका नाम होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। कांग्रेस ने तय किया था कि 20 हजार से अधिक मतों से हारे लोगों को टिकट नहीं देंगे, लेकिन इसका पालन नहीं हुआ। यहां तक अन्य दलों से आए नेताओं को भी टिकट भी दिया गया। चंद दिनों पहले कांग्रेस शामिल हुए दीपक जोशी, भंवन सिंह शेखावत, समंदर पटेल इत्यादि को कांग्रेस ने टिकट दिया।

विरोध के चलते अभी तक कांग्रेस तीन उम्मीदवारों का टिकट भी बदल चुकी है। सागर जिले की नरयावली से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेन्द्र चौधरी वर्ष 2013 एवं 2018 का विधानसभा चुनाव हारे। जबकि ग्वालियर से सुनील शर्मा उप चुनाव 32522 वोट से हारे थे। बदनावर से भंवर सिंह शेखावत पिछला चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़े थे। उन्हें कांग्रेस के जयवर्धन सिंह दत्तीगांव ने 41506 वोट से हराया था।

parties forgot their own promises in rajasthan mp cg assembly election

 

राजस्थान में भी धरे रह गए भाजपा के दावे

राजस्थान के टिकट वितरण से पहले भाजपा ने वंशवाद को बढ़ावा नहीं देने, पार्टी लाइन पर नहीं चलने वालों को आईना दिखाने और संगठन में पदाधिकारियों को चुनाव नहीं लड़ाने की बात कही थी। 124 नेताओं की सूची जारी हुई तो ज्यादातर दावे फुस्स हो गए। करीब 15 प्रतिशत ऐसे लोगों को भी टिकट दिए गए, जिनका आपराधिक रिकार्ड है। आठ प्रत्याशी ऐसे हैं, जो वंशवाद की बेल से निकले हैं।

2018 में जिन्होंने पार्टी को हराने के लिए चुनाव लड़ा, ऐसे पांच नेताओं को भी टिकट दिया गया है। पार्टी में आते ही दो नेता भी टिकट लेने में कामयाब हो गए। सीट नहीं बदलने की नीति भी फेल हो गई। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सीट बदलने में कामयाब रहे। वे अब चूरू की जगह तारानगर से चुनाव लड़ेंगे। दिवंगत भैरों सिंह शेखावत के दामाद को विद्याधर नगर की जगह चित्तौड़गढ से टिकट दिया गया है।

वंशवाद से कांग्रेस ने नहीं बनाई दूरी

रामगढ़ विधायक का टिकट काटा गया तो उनके पति जुबेर खान को दे दिया गया। इसी प्रकार वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी बीमार हुए तो उनकी पत्नी को मैदान में उतार दिया। इतना ही नहीं पार्टी ने ऐसे नेताओं को भी टिकट दे दिए जो पिछला चुनाव पार्टी से बगावत कर मैदान में उतरे थे। उनमें कई निर्दलीय विधायक शामिल हैं। पिछले चुनाव में दो बार हारने वाले नेता, 70 से अधिक उम्र वाले, अधिक मतों से हारने वालों आगामी विधानसभा चुनावों में अबतक टिकट बंटवारे को देखा जाए तो सभी पार्टियां इन आरोपों को दरकिनार कर यही सबकुछ प्रैक्टिस में कर रही हैं।

Hindi News / Elections / Assembly Elections 2023: पार्टियां भूल गईं अपना ही संकल्प, चुनाव से पहले ही हारा मतदाता

ट्रेंडिंग वीडियो