आंकड़ों में सीएम योगी की संपत्ति नामांकन पत्र के साथ दिये गये हलफनामे में सीएम योगी ने अपनी आय का ब्योरा पेश किया है। जिसके अनुसार- 2020-21 में घोषित आय- 13,20,653 रुपये
2019-20 में घोषित आय- 15,68,799 रुपये 2018-19 में घोषित आय- 18,27,639 रुपये 2017-18 में घोषित आय- 14,38,670 रुपये 2016-17 में घोषित आय- 8,40,998 रुपये पांच साल में करीब 60 लाख बढ़ी संपत्ति
सीएम योगी ने शपथ पत्र बताया कि एमएलसी चुने जाने के समय उनकी कुल संपत्ति 95.98 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ 54 लाख, 94 हजार 54 रुपए हो गई है। इस प्रकार सीएम योगी की संपत्ति में 5 सालों में करीब 60 लाख रु का इजाफा हुआ है।
योगी पर नहीं दर्ज है कोई भी आपराधिक केस हलफनामे में सीएम योगी ने यह भी बताया है कि उनपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़े थे। हालांकि, 2014 के लोकसभा चुनाव में बतौर सांसद योगी आदित्यनाथ की संपत्ति 72 लाख 17 हजार रुपए थी। सीएम योगी के पास एक लाख रुपये नकद हैं। सीएम योगी के पास नई दिल्ली के एसबीआई संसद भवन शाखा में 25 लाख 99 हजार 171 रुपए हैं। पीएनबी की इंडस्ट्रीयल एरिया गोरखनाथ शाखा में 4 लाख 32 हजार 751, 7 लाख 12 हजार 636 रुपये की चार एफडी और एसबीआई के गोरखनाथ शाखा के खाते में 7,908 रुपए जमा हैं। इसी तरह, एसबीआई की लखनऊ स्थित विधानसभा मार्ग शाखा के खाते में 67 लाख 85 हजार 395 हैं जबकि उनके नाम 2 लाख 33 हजार रुपए का बीमा है।
ये भी पढ़े:
UP की सियासत में कभी निर्दलीयों का था दबदबा, जिन्होंने बचायी थी कल्याण सिंह की सरकार योगी के पास नहीं है अपनी कोई कार पूर्व में दिये गये हलफनामे में सीएम योगी ने अपने पास दो कार होने की बात बताई थी। लेकिन इस बार उनके पास कोई कार नहीं है और उनके नाम पर न कोई मकान है और न कोई जमीन है।
कान में पहनते हैं 20 ग्राम के सोने के कुंडल गोरखपुर शहर से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे योगी आदित्यनाथ के कान में 49 हजार रुपए कीमत का 20 ग्राम का कुंडल, 10 ग्राम की रुद्राक्ष लगी एक सोने की चेन, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है। इसके अलावा उनके पास सैमसंग का एक मोबाइल है जिसकी कीमत 12 हजार रुपये है।
रिवॉल्वर और राइफल के हैं शौकीन सीएम योगी आदित्यनाथ को राइफल और रिवॉल्वर रखने का भी शौक रहा है। नामांकन के वक्त दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के पास दो असलहे हैं। इनमें 1 लाख कीमत की एक रिवाल्वर व 80 हजार रुपए कीमत की एक राइफल है।