मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। उनका कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आए हुए हैं। लेकिन उनके खिलाफ नोएडा में प्रचार के दौरान जो मामला दर्ज किया गया है। आयोग को भारतीय जनता पार्टी उसके विधायक और मंत्रियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए जो रैलियां निकाल रहे हैं यह पक्षपातपूर्ण है। चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग जिस प्रकार ईवीएम का डेमो कराता है उसी प्रकार प्रचार का भी डेमो करा कर दिखा दे ताकि उसी प्रकार प्रचार किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के विधायक, नेता रैली निकालने हैं उन पर एफआईआर नहीं होती है और कांग्रेस के लोगों पर एफआईआर होती है आयोग से क्या उम्मीद की जाए। सीएम ने कहा के सभी पर समान रूप से आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी माफिया राज चला रहे हैं। बीजेपी और समाजवादी पार्टी किसी भी प्रकार सत्ता पाने के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों को सत्य साली और ताकत बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। काँग्रेस पार्टी प्रियंका जी के नेतृत्व में पूरे दमदारी से चुनाव लड़ रही है। सीएम भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय तो बीजेपी की हालत खराब हो गई है कि आखिर वह चुनाव किसके नेतृत्व में लड़े।
योगी जी पहले मथुरा से चुनाव लड़ने वाले थे अयोध्या से उनको मठ में बैठा दिया है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी की नैया डूबने वाली है इसलिए लोग पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी जो राम को लाए हैं। हम उनको लाएंगे का प्रचार के नारे का प्रचार कर रही है तो उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनना है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ट्रस्ट बना हुआ है। यह तो उसका भी चंदा हड़पने का काम कर रहे हैं।