scriptUP Election 2022: बीजेपी की नैया डूबने वाली है इसलिए लोग पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं- भूपेश बघेल | Cm bhupesh baghel said stampede in bjp ministers and mlas are leaving | Patrika News
चुनाव

UP Election 2022: बीजेपी की नैया डूबने वाली है इसलिए लोग पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं- भूपेश बघेल

UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब बीजेपी के विधायक, नेता रैली निकालने हैं उन पर एफआईआर नहीं होती है और कांग्रेस के लोगों पर एफआईआर होती है आयोग से क्या उम्मीद की जाए।

Jan 18, 2022 / 04:34 pm

Nitish Pandey

bhupesh_baghel.jpg
UP Election 2022: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार मथुरा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर के समर्थन में वोट मांगे। उन्होंने मथुरा से प्रदीप माथुर को जिताने की जनता से अपील की। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जनता के घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस के विकास कार्यों के बारे में बताया। वहीं भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि बीजेपी की नैया डूबने वाली है और इसलिए नेता और मंत्री पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहां की मथुरा से चुनाव योगी लड़ने वाले थे, लेकिन बाबा को वापस मठ में भेज दिया।
मीडिया से बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेगी। उनका कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आए हुए हैं। लेकिन उनके खिलाफ नोएडा में प्रचार के दौरान जो मामला दर्ज किया गया है। आयोग को भारतीय जनता पार्टी उसके विधायक और मंत्रियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए जो रैलियां निकाल रहे हैं यह पक्षपातपूर्ण है। चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव आयोग जिस प्रकार ईवीएम का डेमो कराता है उसी प्रकार प्रचार का भी डेमो करा कर दिखा दे ताकि उसी प्रकार प्रचार किया जा सके।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: ‘मुस्लिम मुद्दों’ को राजनीतिक दलों के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग

उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के विधायक, नेता रैली निकालने हैं उन पर एफआईआर नहीं होती है और कांग्रेस के लोगों पर एफआईआर होती है आयोग से क्या उम्मीद की जाए। सीएम ने कहा के सभी पर समान रूप से आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी माफिया राज चला रहे हैं। बीजेपी और समाजवादी पार्टी किसी भी प्रकार सत्ता पाने के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों को सत्य साली और ताकत बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। काँग्रेस पार्टी प्रियंका जी के नेतृत्व में पूरे दमदारी से चुनाव लड़ रही है। सीएम भूपेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय तो बीजेपी की हालत खराब हो गई है कि आखिर वह चुनाव किसके नेतृत्व में लड़े।
यह भी पढ़ें

UP Election 2022: बसपा प्रत्याशी सुरेश बंसल आईसीयू में भर्ती, बसपा उतार सकती है नया चेहरा

योगी जी पहले मथुरा से चुनाव लड़ने वाले थे अयोध्या से उनको मठ में बैठा दिया है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी की नैया डूबने वाली है इसलिए लोग पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी जो राम को लाए हैं। हम उनको लाएंगे का प्रचार के नारे का प्रचार कर रही है तो उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनना है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ट्रस्ट बना हुआ है। यह तो उसका भी चंदा हड़पने का काम कर रहे हैं।

Hindi News / Elections / UP Election 2022: बीजेपी की नैया डूबने वाली है इसलिए लोग पार्टी छोड़ कर भाग रहे हैं- भूपेश बघेल

ट्रेंडिंग वीडियो