दरअसल, बिपिन दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत के छोटे भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) दिल्ली पहुंचे और यहां उत्तरखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की । इसके बाद से ये अटकलें लगाई जा रही हैं वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं । इसके संकेत भी उन्होंने एक अखबार से बातचीत में दी है।
विजय रावत ने भाजपा के साथ काम करने की जताई इच्छा
कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं भाजपा के साथ काम करना चाहता हूँ। हमारे परिवार की विचारधारा भाजपा से मिलती है। यदि भाजपा कहती है मैं चुनाव लड़ूँगा।’ यदि विजय रावत भाजपा में शामिल होते हैं तो वो उत्तराखंड से ही मैदान में उतरेंगे। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में कर्नल विजय रावत देहरादून में भाजपा की सदस्यता ग्रहण आकर सकते हैं।
बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे हैं। ये विधानसभा चुनाव अगले महीने 14 फरवरी को होने हैं। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि28 जनवरी है। वहीं, मतगणना 10 मार्च को की जाएगी। उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों में इस बार कुल 81 लाख से अधिक मतदाता हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़े – एक ही चरण में निपट जाएंगे उत्तराखंड के चुनाव, 10 मार्च को आएंगे नतीजे