कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी उन्होंने लोगों को कांग्रेस का मतलब समझाते हुए उसे भ्रष्टाचार की पार्टी करार दिया। कांग्रेस मतबल भ्रष्टाचार, झूठे घोषणा पत्र और डबल घुसपैठ की गारंटी बताया। कांग्रेस के शासनकाल में विकास को छोड़ हर गलत कार्यों को करवाने की की गारंटी हुआ करती थी।
कांग्रेस के पास नहीं है काम का विजन पीएम मोदी ने कहा कि जब केंद्र और असम में कांग्रेस सत्ता में थी तब दोहरी लापरवाही और दोहरा भ्रष्टाचार था। आपको याद रखना होगा कि कांग्रेस का मतलब अस्थिरता माना जाता है। उनके पास अच्छा काम करने का कोई विजन या इरादा नहीं है।
असम में फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार यही वजह है कि आज लोग कांग्रेस से दूर हो गए हैं। हमारी सरकार ने असम में विकास को बढ़ावा दिया है। विकास की वजह से असम के लोगों को बेहतर काम का अवसर मिला। इसलिए यह तय हो गया है कि असम को ‘डबल इंजन की सरकार चाहिए। यानि इस बार भी असम में बीजेपी की ही सरकार बनेगी।